ETV Bharat / bharat

राजस्थानः मंत्री के आवास गई महिला फरियादी को धक्के मारकर निकाला, Video Viral

सीएम गहलोत की मंत्री एक वायरल वीडियो को लेकर विपक्ष के निशाने (Woman thrashed at minister residence) पर आ गईं हैं. वीडियो में मंत्री ममता भूपेश के पास एक महिला फरियाद लेकर पहुंची थी लेकिन मंत्री के मेल स्टाफ ने उसे धक्के मारकर निकाल दिया. बीजेपी ने इस मामले में कहा है कि घमंडी कांग्रेस के अंतिम दिन दूर नहीं.

minister Mamta Bhupes video viral, Woman thrashed at minister residence
महिला फरियादी को धक्के मारकर निकाला.
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 9:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार की मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के मेल स्टाफ ने फरियाद लेकर पहुंची एक महिला को धक्के मारकर आवास से बाहर निकाल दिया. वीडियो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया है. विपक्ष ने इस दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार और मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कहा कि घमंडी कांग्रेस के अंतिम दिन दूर नहीं. वहीं महिला आयोग ने भी इस तरह की घटना को गंभीर बताते हुए संज्ञान लेने की बात कही.

ये है मामला
वायरल वीडियो मंत्री ममता भूपेश के जयपुर स्थित सरकारी आवास का बताया जा रहा है. इसमें फरियाद लेकर बंगले पर पहुंची एक महिला को धक्का देकर बाहर निकाला जा रहा है. वीडियो में फरियादी कहती हुई सुनाई दे रही है- 'मैं कर लूंगी जो मुझसे होगा'. जवाब में मंत्री ममता भूपेश भी कह रही हैं कि कर लेना जो करना है. इसके बाद मंत्री अपने आवास में अंदर चली जाती है. इसके बाद मंत्री के मेल स्टाफ ने महिला को धक्के मारकर बंगले से बाहर निकाला दिया. पूरे घटनाक्रम के बाद मंत्री इस मामले में चुप्पी साध ली है. वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. पीड़ित महिला मंत्री के विधानसभा क्षेत्र की है औऱ शिक्षा विभाग में ट्रांसफर की अर्जी लेकर मिलने आई थी.

पढ़ें. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री का वीडियो वायरल...महिला को डांटा...कहा बकवास मत करो, गेट आउट

घमंडी कांग्रेस का अंत करीब
बीजेपी ने महिला के साथ अभद्रता के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि घमंडी कांग्रेस के अंतिम दिन दूर नहीं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा कि गहलोत सरकार की मंत्री ममता भूपेश के पास गुहार लेकर आई एक महिला को उसकी बेटी के सामने धक्के मार कर बाहर निकाला गया. इस सरकार को आम महिलाओं का आवाज उठाना अपनी सीमा पार करना लगता है. ये लोग गरीब की बेटियों को दोयम दर्जे का नागरिक मानते हैं. इसी सोच की वजह से राज्य में महिलाओं के विरुद्ध बर्बरता बढ़ रही है.

minister Mamta Bhupes video viral, Woman thrashed at minister residence
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट.

पढ़ें. फिर चर्चा में आया आपत्तिजनक वायरल वीडियो...राजस्थान भाजपा ने मंत्री को बर्खास्त करने की CM गहलोत से की मांग

पहले भी हुआ था दुर्व्यवहार
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश को सीएम गहलोत का करीबी माना जाता है. ममता भूपेश इससे पहले भी अपने आवास से फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को भगा चुकी हैं. NTT अध्यापकों के साथ भी पहले इसी तरह का दुर्व्यवहार हो चुका है.

महिला आयोग ने बताया मामला गंभीर
इस पूरे मामले पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि जिस वीडियो की बात हो रही है उसको अभी उन्होंने देखा नहीं है, लेकिन अगर किसी ने भी महिला के साथ धक्का-मुक्की की है तो वह गंभीर मामला है. इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए. रियाज ने कहा कि जल्दी इस पूरे मामले की जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई करेंगी.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार की मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के मेल स्टाफ ने फरियाद लेकर पहुंची एक महिला को धक्के मारकर आवास से बाहर निकाल दिया. वीडियो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया है. विपक्ष ने इस दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार और मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कहा कि घमंडी कांग्रेस के अंतिम दिन दूर नहीं. वहीं महिला आयोग ने भी इस तरह की घटना को गंभीर बताते हुए संज्ञान लेने की बात कही.

ये है मामला
वायरल वीडियो मंत्री ममता भूपेश के जयपुर स्थित सरकारी आवास का बताया जा रहा है. इसमें फरियाद लेकर बंगले पर पहुंची एक महिला को धक्का देकर बाहर निकाला जा रहा है. वीडियो में फरियादी कहती हुई सुनाई दे रही है- 'मैं कर लूंगी जो मुझसे होगा'. जवाब में मंत्री ममता भूपेश भी कह रही हैं कि कर लेना जो करना है. इसके बाद मंत्री अपने आवास में अंदर चली जाती है. इसके बाद मंत्री के मेल स्टाफ ने महिला को धक्के मारकर बंगले से बाहर निकाला दिया. पूरे घटनाक्रम के बाद मंत्री इस मामले में चुप्पी साध ली है. वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. पीड़ित महिला मंत्री के विधानसभा क्षेत्र की है औऱ शिक्षा विभाग में ट्रांसफर की अर्जी लेकर मिलने आई थी.

पढ़ें. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री का वीडियो वायरल...महिला को डांटा...कहा बकवास मत करो, गेट आउट

घमंडी कांग्रेस का अंत करीब
बीजेपी ने महिला के साथ अभद्रता के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि घमंडी कांग्रेस के अंतिम दिन दूर नहीं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा कि गहलोत सरकार की मंत्री ममता भूपेश के पास गुहार लेकर आई एक महिला को उसकी बेटी के सामने धक्के मार कर बाहर निकाला गया. इस सरकार को आम महिलाओं का आवाज उठाना अपनी सीमा पार करना लगता है. ये लोग गरीब की बेटियों को दोयम दर्जे का नागरिक मानते हैं. इसी सोच की वजह से राज्य में महिलाओं के विरुद्ध बर्बरता बढ़ रही है.

minister Mamta Bhupes video viral, Woman thrashed at minister residence
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट.

पढ़ें. फिर चर्चा में आया आपत्तिजनक वायरल वीडियो...राजस्थान भाजपा ने मंत्री को बर्खास्त करने की CM गहलोत से की मांग

पहले भी हुआ था दुर्व्यवहार
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश को सीएम गहलोत का करीबी माना जाता है. ममता भूपेश इससे पहले भी अपने आवास से फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को भगा चुकी हैं. NTT अध्यापकों के साथ भी पहले इसी तरह का दुर्व्यवहार हो चुका है.

महिला आयोग ने बताया मामला गंभीर
इस पूरे मामले पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि जिस वीडियो की बात हो रही है उसको अभी उन्होंने देखा नहीं है, लेकिन अगर किसी ने भी महिला के साथ धक्का-मुक्की की है तो वह गंभीर मामला है. इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए. रियाज ने कहा कि जल्दी इस पूरे मामले की जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.