ETV Bharat / bharat

महिला ने पति की चिता पर लेटकर खुद को आग के हवाले करने का किया प्रयास

दक्षिण त्रिपुरा जिले के राजबाड़ी के उवांगसेरा इलाके के रहने वाले उत्तम त्रिपुरा में फांसी लगा कर जान दे दी. पति की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी श्मशान घाट पहुंची और चिता पर लेट कर खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की.

पति की चिता पर लेटकर
पति की चिता पर लेटकर
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 9:39 PM IST

अगरतला : त्रिपुरा में एक महिला ने अपने पति की चिता पर लेटकर खुद को आगे के हवाले करने की कोशिश की. दरअसल, दक्षिण त्रिपुरा जिले के राजबाड़ी पुलिस थाने के तहत उवांगसेरा इलाके के रहने वाले उत्तम त्रिपुरा में फांसी लगा दी थी.

फांसी लगाने से पहले उत्तम ने अपने पत्नी और दो बच्चों को ससुराल भेज दिया था. उत्तम की मौत की खबर उन्हें शनिवार को सुबह मिली, जिसके बाद आनन-फानन में वे घटनास्थल पर पहुंचे.

उत्तम का परिवार पहले से आर्थिक संकट से जुझ रहा था. ऐसे समय में उत्तम की मौत परिवार पर कहर बनकर टूटा है. उत्तम के निधन से परिवार की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

उत्तम के अंतिम संस्कार के वक्त पत्नी शेफाली खुद को चिता के हवाले करने का प्रयास किया. हालांकि, वहां पर मौजूदा ग्रामीणों ने शेफाली को ऐसा करने नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी : देशभर में हर किसी के लिए मुफ्त होगी कोरोना वैक्सीन, हर्षवर्धन ने किया एलान

उत्तम के पिता ने मीडिया से बात करते हुए इस तथ्य को स्वीकार किया कि उनका बेटा ऋण चुकाने में असमर्थ था, जिसके कारण वह बहुत ही हताशा था. उत्तम की नौकरी चली गई थी. वह अन्य नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहा था. उत्तम पर बैंक के साथ ही प्रावेइट कंपनियों का लोन था. बैंक और प्रावेइट कंपनियों के फाइनेंसर उससे पैसे लेने के लिए आते थे.

उत्तम पेश से एक शिक्षक था. सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद नौकरी चली गई थी. उनके साथ 10,323 लोगों की नौकरी गई थी.

अगरतला : त्रिपुरा में एक महिला ने अपने पति की चिता पर लेटकर खुद को आगे के हवाले करने की कोशिश की. दरअसल, दक्षिण त्रिपुरा जिले के राजबाड़ी पुलिस थाने के तहत उवांगसेरा इलाके के रहने वाले उत्तम त्रिपुरा में फांसी लगा दी थी.

फांसी लगाने से पहले उत्तम ने अपने पत्नी और दो बच्चों को ससुराल भेज दिया था. उत्तम की मौत की खबर उन्हें शनिवार को सुबह मिली, जिसके बाद आनन-फानन में वे घटनास्थल पर पहुंचे.

उत्तम का परिवार पहले से आर्थिक संकट से जुझ रहा था. ऐसे समय में उत्तम की मौत परिवार पर कहर बनकर टूटा है. उत्तम के निधन से परिवार की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

उत्तम के अंतिम संस्कार के वक्त पत्नी शेफाली खुद को चिता के हवाले करने का प्रयास किया. हालांकि, वहां पर मौजूदा ग्रामीणों ने शेफाली को ऐसा करने नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी : देशभर में हर किसी के लिए मुफ्त होगी कोरोना वैक्सीन, हर्षवर्धन ने किया एलान

उत्तम के पिता ने मीडिया से बात करते हुए इस तथ्य को स्वीकार किया कि उनका बेटा ऋण चुकाने में असमर्थ था, जिसके कारण वह बहुत ही हताशा था. उत्तम की नौकरी चली गई थी. वह अन्य नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहा था. उत्तम पर बैंक के साथ ही प्रावेइट कंपनियों का लोन था. बैंक और प्रावेइट कंपनियों के फाइनेंसर उससे पैसे लेने के लिए आते थे.

उत्तम पेश से एक शिक्षक था. सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद नौकरी चली गई थी. उनके साथ 10,323 लोगों की नौकरी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.