ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र, बंगाल और दिल्ली में मास्क अनिवार्य नहीं, हटाई गईं कोरोना वाली पाबंदियां

देश के कई राज्यों में कोविड के कारण लगाई गई पाबंदियां हटा ली जाएंगी. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में मास्क अनिवार्य नहीं होगा. हालांकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी है.

wearing masks in public places optional
wearing masks in public places optional
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:59 PM IST

नई दिल्ली : देश के राज्यों ने कोरोना मरीजों की घटती संख्या के कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लगाई गईं पाबंदियों में ढील देने का ऐलान किया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने गुरुवार को फैसला किया कि राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर अब जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने भी 2 अप्रैल से प्रतिबंधों को खत्म करने का फैसला लिया है. पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां वापस ले ली हैं.

गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई. बैठक में कोरोना के कारण लगाई गईं पाबंदियों को खत्म करने का फैसला लिया गया. दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता था. अब लोग अपनी मर्जी से मास्क का उपयोग कर सकेंगे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार ने अधिसूचना जारी कर कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां वापस ले लीं हैं हालांकि लोगों से मास्क के इस्तेमाल और सामाजिक दूरी के पालन करने की अपील की गई है.

2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू होने वाले हैं. इस दिन देश के कई हिस्सों में भारतीय नववर्ष मनाया जाता है. महाराष्ट्र में इस दिन गुड़ी पड़बा मनाया जाता है. महाराष्ट्र सरकार ने गुड़ी पड़बा के दिन से पाबंदियों को खत्म करने का ऐलान किया है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि दो अप्रैल से मास्क लगाना जरूरी नहीं रहेगा.

नई दिल्ली : देश के राज्यों ने कोरोना मरीजों की घटती संख्या के कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लगाई गईं पाबंदियों में ढील देने का ऐलान किया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने गुरुवार को फैसला किया कि राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर अब जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने भी 2 अप्रैल से प्रतिबंधों को खत्म करने का फैसला लिया है. पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां वापस ले ली हैं.

गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई. बैठक में कोरोना के कारण लगाई गईं पाबंदियों को खत्म करने का फैसला लिया गया. दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता था. अब लोग अपनी मर्जी से मास्क का उपयोग कर सकेंगे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार ने अधिसूचना जारी कर कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां वापस ले लीं हैं हालांकि लोगों से मास्क के इस्तेमाल और सामाजिक दूरी के पालन करने की अपील की गई है.

2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू होने वाले हैं. इस दिन देश के कई हिस्सों में भारतीय नववर्ष मनाया जाता है. महाराष्ट्र में इस दिन गुड़ी पड़बा मनाया जाता है. महाराष्ट्र सरकार ने गुड़ी पड़बा के दिन से पाबंदियों को खत्म करने का ऐलान किया है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि दो अप्रैल से मास्क लगाना जरूरी नहीं रहेगा.

(पीटीआई)

पढ़ें : देश में 162 फीसदी बढ़ी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री : नितिन गडकरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.