ETV Bharat / state

दिल्ली में अंतरराज्यीय हथियार तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 18 गिरफ्तार - SMUGGLING RACKET BUSTED

गिरफ्तार आरोपियों में ज्यादातर युवा, पढ़ाई करते-करते अपराध में रख चुके हैं कदम

Crime Branch busted a big racket of inter-state arms smuggler, 18 arrested
इंटर स्टेट आर्म्स तस्करी के इल्जाम में 18 गिरफ्तार किए गए (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 12, 2024, 7:16 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इंटर स्टेट आर्म्स तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए गैंग में शामिल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार ऑटोमेटिक पिस्टल, 8 देसी कट्टा एक कंट्री राइफल, तीन चाकू और एक चोरी की कार बरामद हुई है.

क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गाजीपुर, मुल्ला कॉलोनी, पटपड़गंज, शकरपुर, गाजियाबाद, बागपत, गोपालपुर के तौर पर रहने वाले हैं. स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनमें से ज्यादातर पढ़ाई कर रहे हैं.

Crime Branch busted a big racket of inter-state arms smuggler, 18 arrested
क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों को मीडिया के सामने पेश किया (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मयूर विहार के स्टार सिटी मॉल के ब्लैक मिरर क्लब में आपसी विवाद में चली गोली, एक युवक घायल - FIRING IN Club OF MAYUR VIHAR

कार भी चोरी की निकली

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्य आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया. जब वह कार से अवैध हथियार लेकर नोएडा वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. उन्हें गाजीपुर पुलिस स्टेशन लाया गया. इसके अलावा उनकी कार भी चोरी की निकली. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हथियार को पटपड़गंज में खरीदा था. जिनसे हथियार खरीदे थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी ने बताया कि उसने बहुत सारे अवैध हथियार को मास्टरमाइंड को सप्लाई किया है. निशानदेही पर दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. उनके पास से भी एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए. इस तरीके से तकरीबन 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Crime Branch busted a big racket of inter-state arms smuggler, 18 arrested
ये अपराधी भी उन्ही में से है जिसे गिरफ्तार किया गया है (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

लूट-चेन स्नेचिंग की वारदातों से कांप उठा था दिल्ली का ये इलाका, अब जाकर पकड़े गए 20 साल पुराने लुटेरे, 300 से ज्यादा केस दर्ज - Robbers Arrest in West Delhi

मुंडका के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन 2016 के आर्म्स एक्ट के मामले में बरी - Rambir Shokeen acquitted in case

दिल्ली के वेलकम इलाके में फायरिंग में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार, चार लोग हुए थे घायल - firing in Welcome area

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इंटर स्टेट आर्म्स तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए गैंग में शामिल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार ऑटोमेटिक पिस्टल, 8 देसी कट्टा एक कंट्री राइफल, तीन चाकू और एक चोरी की कार बरामद हुई है.

क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गाजीपुर, मुल्ला कॉलोनी, पटपड़गंज, शकरपुर, गाजियाबाद, बागपत, गोपालपुर के तौर पर रहने वाले हैं. स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनमें से ज्यादातर पढ़ाई कर रहे हैं.

Crime Branch busted a big racket of inter-state arms smuggler, 18 arrested
क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों को मीडिया के सामने पेश किया (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मयूर विहार के स्टार सिटी मॉल के ब्लैक मिरर क्लब में आपसी विवाद में चली गोली, एक युवक घायल - FIRING IN Club OF MAYUR VIHAR

कार भी चोरी की निकली

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्य आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया. जब वह कार से अवैध हथियार लेकर नोएडा वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. उन्हें गाजीपुर पुलिस स्टेशन लाया गया. इसके अलावा उनकी कार भी चोरी की निकली. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हथियार को पटपड़गंज में खरीदा था. जिनसे हथियार खरीदे थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी ने बताया कि उसने बहुत सारे अवैध हथियार को मास्टरमाइंड को सप्लाई किया है. निशानदेही पर दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. उनके पास से भी एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए. इस तरीके से तकरीबन 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Crime Branch busted a big racket of inter-state arms smuggler, 18 arrested
ये अपराधी भी उन्ही में से है जिसे गिरफ्तार किया गया है (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

लूट-चेन स्नेचिंग की वारदातों से कांप उठा था दिल्ली का ये इलाका, अब जाकर पकड़े गए 20 साल पुराने लुटेरे, 300 से ज्यादा केस दर्ज - Robbers Arrest in West Delhi

मुंडका के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन 2016 के आर्म्स एक्ट के मामले में बरी - Rambir Shokeen acquitted in case

दिल्ली के वेलकम इलाके में फायरिंग में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार, चार लोग हुए थे घायल - firing in Welcome area

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.