भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पीने के पानी की बोतल में पेशाब मिलाने का आरोप लगाया है. यह घटना जिले के लुहारिया कस्बे के सरकारी विद्यालय का बताई जा रही है. इसके विरोध में सोमवार को लुहारिया गांव का माहौल गरमा गया. काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल के गेट पर पहुंचे और विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर धरना-प्रदर्शन किया.
कस्बा छावनी में तब्दील : माहौल बिगड़ता देख स्कूल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश कर मामला शांत करवाया है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कस्बे में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है.
पढ़ें Dispute Between Two Communities : भीलवाड़ा में डीजे बंद न करने पर विवाद, मांडल कस्बा बंद
कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया कि 28 जुलाई को लुहारिया कस्बे के विद्यालय की कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्रा ने मध्यांतर (इंटरवल) के दौरान पीने के पानी की बोतल में पेशाब मिलाने का आरोप लगाया. आरोप विशेष समुदाय के स्कूली छात्र पर लगा है. इस मामले में सोमवार को ग्रामीणों ने विद्यालय के द्वार पर ताला जड़कर हंगामा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस की ओर से हल्का बल प्रयोग कर उनको हटाया गया. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
विरोध में बाजार बंद : अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल ने बताया कि राजकीय विद्यालय में किसी घटना को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे. दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करवाया गया है. विद्यालय में पीने के पानी में यूरिन मिलाने के मामले की जांच कर रहे हैं. घटनाक्रम में जो भी दोषी हैं, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि घटना के विरोध में बाजार बंद किया गया है.