ETV Bharat / bharat

Rajasthan : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने धन्ना भगत की जन्मस्थली पर की पूजा-अर्चना, प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों से मिले - धन्ना भगत की जन्मस्थली

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को पत्नी संग राजस्थान के दूदू जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने धन्ना भगत की जन्मस्थली पर पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए लोगों से मुलाकात की.

Vice President Jagdeep Dhankhar
Vice President Jagdeep Dhankhar
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 10:31 PM IST

धन्ना भगत की जन्मस्थली पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

दूदू. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को राजस्थान के दूदू जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चौरू में धन्ना भगत की जन्मस्थली पर पत्नी संग पूजा-अर्चना की और देश में खुशहाली की कामना की. इसके बाद उपराष्ट्रपति ने वहां मौजूद लोगों से संवाद भी किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए लोगों के बीच जाकर मुलाकात की.

उपराष्ट्रपति के इस दौरे के दौरान कार्यक्रम स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर हेलीपैड तैयार किया गया था. प्रोटोकॉल को तोड़कर पैदल चलते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ लोगों के बीच पहुंचे और मुलाकात की. उपराष्ट्रपति ने मौजूद लोगों से कहा कि वे धन्ना भगत की जन्मस्थली पर आकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मंदिर परिसर में कल्पवृक्ष का जोड़ा लगाया और नोखा नाड़ी पर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

पढ़ें. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे डिग्गी, अपनी पत्नी संग कल्याण जी मंदिर में की पूजा अर्चना

समाज धन्ना भगत के काम से ले प्रेरणाः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ का स्वागत अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ और पत्नी सुदेश धनखड़ ने संत शिरोमणि धन्ना भगत की जन्मस्थली पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि मैं यहां आकर अभिभूत हूं. उन्होंने कहा कि समाज में 'भगत जी' का काम बेमिसाल है, हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. मैं यहां से मिली प्रेरणा से ऊर्जावान होकर लौट रहा हूं.

लोक नृत्य की प्रस्तुतियों को देखा : उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम के दौरान लोकनृत्य कच्छी घोड़ी की प्रस्तुति का आनंद लिया. साथ ही धन्ना भगत पर बनी डॉक्यूमेंट्री और यशोगाथा पर आधारित लोक नृत्यों की प्रस्तुति को देखा. मंदिर में मौजूद लोगों में उपराष्ट्रपति की सादगी को लेकर चर्चा बनी रही. इस दौरान जयपुर के संभागीय आयुक्त अतर सिंह नेहरा और रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता भी मौजूद रहे.

धन्ना भगत की जन्मस्थली पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

दूदू. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को राजस्थान के दूदू जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चौरू में धन्ना भगत की जन्मस्थली पर पत्नी संग पूजा-अर्चना की और देश में खुशहाली की कामना की. इसके बाद उपराष्ट्रपति ने वहां मौजूद लोगों से संवाद भी किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए लोगों के बीच जाकर मुलाकात की.

उपराष्ट्रपति के इस दौरे के दौरान कार्यक्रम स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर हेलीपैड तैयार किया गया था. प्रोटोकॉल को तोड़कर पैदल चलते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ लोगों के बीच पहुंचे और मुलाकात की. उपराष्ट्रपति ने मौजूद लोगों से कहा कि वे धन्ना भगत की जन्मस्थली पर आकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मंदिर परिसर में कल्पवृक्ष का जोड़ा लगाया और नोखा नाड़ी पर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

पढ़ें. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे डिग्गी, अपनी पत्नी संग कल्याण जी मंदिर में की पूजा अर्चना

समाज धन्ना भगत के काम से ले प्रेरणाः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ का स्वागत अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ और पत्नी सुदेश धनखड़ ने संत शिरोमणि धन्ना भगत की जन्मस्थली पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि मैं यहां आकर अभिभूत हूं. उन्होंने कहा कि समाज में 'भगत जी' का काम बेमिसाल है, हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. मैं यहां से मिली प्रेरणा से ऊर्जावान होकर लौट रहा हूं.

लोक नृत्य की प्रस्तुतियों को देखा : उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम के दौरान लोकनृत्य कच्छी घोड़ी की प्रस्तुति का आनंद लिया. साथ ही धन्ना भगत पर बनी डॉक्यूमेंट्री और यशोगाथा पर आधारित लोक नृत्यों की प्रस्तुति को देखा. मंदिर में मौजूद लोगों में उपराष्ट्रपति की सादगी को लेकर चर्चा बनी रही. इस दौरान जयपुर के संभागीय आयुक्त अतर सिंह नेहरा और रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता भी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 23, 2023, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.