ETV Bharat / bharat

VHP Statement on Udayanidhi Stalin: वीएचपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन बोले- उदयनिधि स्टालिन का बयान घमंडिया गठबंधन की सोच, तमिलनाडु में सनातन को गजनी नहीं उखाड़ सका - वीएचपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन

VHP Statement on Udayanidhi Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को खत्म करने बयान पर बवाल जारी है. विश्वि हिंदू परिषद ने उदयनिधि के बयान को INDIA गठबंधन की सोच बताया है. वीएचपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि उदयनिधि का घृणित बयान घमंडिया गठबंधन की मानसिकता है.

VHP statement on Sanatan controversy
VHP Statement on Udayanidhi Stalin
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 6:23 PM IST

वीएचपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन बोले- उदयनिधि स्टालिन का बयान घमंडिया गठबंधन की सोच

रोहतक: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करने पर पूरे देश में बवाल मच गया है. कांग्रेस उनके बयान को लेकर बचती नजर आ रही है. विश्व हिंदू परिषद ने भी अब उदयनिधि के बयान पर हमला बोला है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन का बयान घमंडिया गठबंधन की सोच है. उन्होंने कहा कि गजनी और अंग्रेजों ने इतने वर्षों तक राज करने के बाद भी तमिलनाडु से सनातन को नहीं खत्म कर सके तो ये क्या कर पायेंगे.

ये भी पढ़ें- 'सनातन' धर्म पर बेटे के बयान का सीएम स्टालिन ने किया बचाव, बोले- सावधान रहिए, 'इंडिया' नहीं जीता तो पूरा देश बन जाएगा हरियाणा'

तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कहते हुए इसे डेंगू और मलेरिया बताया है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद की तरफ से इस बयान की कड़ी निंदा की गई है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा है कि उदय निधि स्टालिन की सोच अंग्रेजों से मिलती है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु भगवान शिव की धरती रही है. ऐसे में गजनी और अंग्रेज भी सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाए तो स्टालिन की क्या हैसियत है. उन्होंने कहा कि यह बयान काफी निंदनीय है.

गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर बयान दिया था. इस दौरान एक कार्यक्रम में पहुंचे स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, डेंगू और कोरोना वायरस से करते हुए कहा था कि इन चीजों का केवल विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि इन्हें नष्ट कर देना चाहिए. उदयनिधि ने कहा कि सनातन समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ होने के अलावा और कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें- उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को मिटाने' वाले बयान पर बोले अनिल विज, I.N.D.I.A. के नेता बताएं वो किसके साथ

वीएचपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन बोले- उदयनिधि स्टालिन का बयान घमंडिया गठबंधन की सोच

रोहतक: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करने पर पूरे देश में बवाल मच गया है. कांग्रेस उनके बयान को लेकर बचती नजर आ रही है. विश्व हिंदू परिषद ने भी अब उदयनिधि के बयान पर हमला बोला है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन का बयान घमंडिया गठबंधन की सोच है. उन्होंने कहा कि गजनी और अंग्रेजों ने इतने वर्षों तक राज करने के बाद भी तमिलनाडु से सनातन को नहीं खत्म कर सके तो ये क्या कर पायेंगे.

ये भी पढ़ें- 'सनातन' धर्म पर बेटे के बयान का सीएम स्टालिन ने किया बचाव, बोले- सावधान रहिए, 'इंडिया' नहीं जीता तो पूरा देश बन जाएगा हरियाणा'

तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कहते हुए इसे डेंगू और मलेरिया बताया है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद की तरफ से इस बयान की कड़ी निंदा की गई है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा है कि उदय निधि स्टालिन की सोच अंग्रेजों से मिलती है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु भगवान शिव की धरती रही है. ऐसे में गजनी और अंग्रेज भी सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाए तो स्टालिन की क्या हैसियत है. उन्होंने कहा कि यह बयान काफी निंदनीय है.

गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर बयान दिया था. इस दौरान एक कार्यक्रम में पहुंचे स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, डेंगू और कोरोना वायरस से करते हुए कहा था कि इन चीजों का केवल विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि इन्हें नष्ट कर देना चाहिए. उदयनिधि ने कहा कि सनातन समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ होने के अलावा और कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें- उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को मिटाने' वाले बयान पर बोले अनिल विज, I.N.D.I.A. के नेता बताएं वो किसके साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.