ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में फैलाया कीचड़, अब उसमें खिलने जा रहा है कमल

Rajasthan Assembly Election 2023, एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जयपुर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बस्सी में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद विद्याधर नगर में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में रोड शो किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा- ''कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में कीचड़ फैलाया है, जिसमें अब कमल खिलने जा रहा है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 10:23 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

बस्सी (जयपुर). केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को जयपुर के बस्सी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा- ''मौजूदा कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में जो कीचड़ फैलाया है, उसमें कमल खिलने जा रहा है.'' गडकरी ने कहा ''राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि राज्य की जनता वर्तमान सरकार से त्रस्त हो चुकी है.''

गडकरी भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान गडकरी ने कहा ''दीपावली पर कहते हैं कि अंधेरे से विकास के प्रकाश की ओर हम जाएंगे. उन्होंने कहा कि "मुझे अटल बिहारी वाजपेयी की याद आती है, जब मैं पहली बार भाजपा में एक विद्यार्थी के रूप में शामिल हुआ था तो मुंबई के समुद्र तट पर बांद्रा में भाजपा का पहला अधिवेशन हुआ था. उस अधिवेशन में मोहम्मद करीम भी मौजूद थे. उस समय उन्होंने एक भविष्यवाणी की थी, जो 'अटलजी' के बारे में थी. उन्होंने कहा था मैं देश के भावी प्रधानमंत्री के सामने बैठा हूं. हालांकि, बाद में 'अटलजी' का भाषण हुआ और अटलजी ने कहा कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. मुझे वही बात याद आ रही है कि राजस्थान में जो कीचड़ फैलाया गया है, उसमें निश्चित रूप से कमल खिलेगा.''

इसे भी पढ़ें - बीजेपी नेता बोले- सीएम गहलोत के बेटे को सरकार रिपीट होने पर विश्वास नहीं, एसआईटी हर डायरी करेगी बेनकाब

राजस्थान में भी केंद्र सरकार ने किया काम : उन्होंने आगे कहा- ''पूरे देश में सड़कों का जाल बिछा है. पिछली कांग्रेस सरकार में सड़कों के हाल बेहाल थे. अब बेहतर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां आ रही हैं. यह सब कुछ जनता के सहयोग से सभंव हो सका है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी भाजपा आ रही है. ऐसे में यहां डबल इंजन की सरकार बनने पर प्रदेश समेत बस्सी का भी विकास होगा.'' वहीं, सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा ने कहा- ''प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. बस्सी में व्याप्त कुशासन और भ्रष्टाचार को मिटाने का समय आ गया है. वहीं, सभा में दौसा सांसद जसकोर मीणा, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा समेत भारी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दीया कुमारी के समर्थन में किया रोड शो : बस्सी में चुनावी सभा के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विद्याधर नगर भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में रोड शो किया. साथ ही सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया. गडकरी ने कहा- ''कांग्रेस के शासन में सिर्फ उनके नेता और कार्यकर्ताओं की गरीबी मिटी है, लेकिन भाजपा एक मात्र वो पार्टी है, जहां प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री पैदा नहीं होता है. हमारी पार्टी में कार्यकर्ता आगे बढ़ते हैं.

Rajasthan Assembly Election 2023
भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया रोड शो

इसे भी पढ़ें - वसुंधरा राजे बोलीं- राज्य में 19 बार लीक हुए पेपर, यहां चरम पर है भ्रष्टाचार

कांग्रेस नेताओं की मिटी गरीबी : गडकरी ने कहा- ''आज मुझे कई चुनावी सभाओं में जाने का मौका मिला, जिससे साफ दिखाई दे रहा है कि दीया कुमारी तो चुनाव जीतेंगी ही साथ ही राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.'' गडकरी ने आगे कहा ''75 साल में इस देश को अनेक आश्वासन मिलते रहे हैं. 60 साल तक कांग्रेस ने यहां राज किया है. कांग्रेस ने गरीबी मिटाने का वादा किया, लेकिन आम आदमी की गरीबी नहीं मिटी पर कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं की गरीबी जरूर मिट गई.''

प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री पैदा नहीं होता : गडकरी ने कहा- ''भाजपा में प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री पैदा नहीं होता है और न ही विधायक के पेट से विधायक. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं के बीच से बनता है. कांग्रेस की तरह मां-बेटे की पार्टी नहीं है.'' उन्होंने कहा ''राजस्थान की जनता इस भ्रष्ट निकम्मी और अहंकारी कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है. राज्य में जो भी डेवलपमेंट इन पांच साल में हुआ है, वो केंद्र की योजनाओं के जरिए हुआ है. चाहे वो रिंग रोड हो या फिर अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग.''

इसे भी पढ़ें - कोटा में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले- कांग्रेस एक समस्या का नाम, भाजपा समाधान है

हर वर्ग के आवश्यकता का रखा ख्याल : इससे पहले भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर दीया कुमारी ने कहा ''भाजपा ने हर वर्ग और व्यक्ति विशेष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पार्टी का घोषणा पत्र बनाया है. इसमें महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर लगाम लगाने की दिशा में पार्टी ने पहला कदम बढ़ाया है.'' उन्होंने कहा ''प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है. किसानों से कर्ज माफी का वादा भी नहीं निभाया. उनके साथ भी इस सरकार ने धोखा किया है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

बस्सी (जयपुर). केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को जयपुर के बस्सी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा- ''मौजूदा कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में जो कीचड़ फैलाया है, उसमें कमल खिलने जा रहा है.'' गडकरी ने कहा ''राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि राज्य की जनता वर्तमान सरकार से त्रस्त हो चुकी है.''

गडकरी भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान गडकरी ने कहा ''दीपावली पर कहते हैं कि अंधेरे से विकास के प्रकाश की ओर हम जाएंगे. उन्होंने कहा कि "मुझे अटल बिहारी वाजपेयी की याद आती है, जब मैं पहली बार भाजपा में एक विद्यार्थी के रूप में शामिल हुआ था तो मुंबई के समुद्र तट पर बांद्रा में भाजपा का पहला अधिवेशन हुआ था. उस अधिवेशन में मोहम्मद करीम भी मौजूद थे. उस समय उन्होंने एक भविष्यवाणी की थी, जो 'अटलजी' के बारे में थी. उन्होंने कहा था मैं देश के भावी प्रधानमंत्री के सामने बैठा हूं. हालांकि, बाद में 'अटलजी' का भाषण हुआ और अटलजी ने कहा कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. मुझे वही बात याद आ रही है कि राजस्थान में जो कीचड़ फैलाया गया है, उसमें निश्चित रूप से कमल खिलेगा.''

इसे भी पढ़ें - बीजेपी नेता बोले- सीएम गहलोत के बेटे को सरकार रिपीट होने पर विश्वास नहीं, एसआईटी हर डायरी करेगी बेनकाब

राजस्थान में भी केंद्र सरकार ने किया काम : उन्होंने आगे कहा- ''पूरे देश में सड़कों का जाल बिछा है. पिछली कांग्रेस सरकार में सड़कों के हाल बेहाल थे. अब बेहतर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां आ रही हैं. यह सब कुछ जनता के सहयोग से सभंव हो सका है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी भाजपा आ रही है. ऐसे में यहां डबल इंजन की सरकार बनने पर प्रदेश समेत बस्सी का भी विकास होगा.'' वहीं, सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा ने कहा- ''प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. बस्सी में व्याप्त कुशासन और भ्रष्टाचार को मिटाने का समय आ गया है. वहीं, सभा में दौसा सांसद जसकोर मीणा, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा समेत भारी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दीया कुमारी के समर्थन में किया रोड शो : बस्सी में चुनावी सभा के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विद्याधर नगर भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में रोड शो किया. साथ ही सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया. गडकरी ने कहा- ''कांग्रेस के शासन में सिर्फ उनके नेता और कार्यकर्ताओं की गरीबी मिटी है, लेकिन भाजपा एक मात्र वो पार्टी है, जहां प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री पैदा नहीं होता है. हमारी पार्टी में कार्यकर्ता आगे बढ़ते हैं.

Rajasthan Assembly Election 2023
भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया रोड शो

इसे भी पढ़ें - वसुंधरा राजे बोलीं- राज्य में 19 बार लीक हुए पेपर, यहां चरम पर है भ्रष्टाचार

कांग्रेस नेताओं की मिटी गरीबी : गडकरी ने कहा- ''आज मुझे कई चुनावी सभाओं में जाने का मौका मिला, जिससे साफ दिखाई दे रहा है कि दीया कुमारी तो चुनाव जीतेंगी ही साथ ही राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.'' गडकरी ने आगे कहा ''75 साल में इस देश को अनेक आश्वासन मिलते रहे हैं. 60 साल तक कांग्रेस ने यहां राज किया है. कांग्रेस ने गरीबी मिटाने का वादा किया, लेकिन आम आदमी की गरीबी नहीं मिटी पर कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं की गरीबी जरूर मिट गई.''

प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री पैदा नहीं होता : गडकरी ने कहा- ''भाजपा में प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री पैदा नहीं होता है और न ही विधायक के पेट से विधायक. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं के बीच से बनता है. कांग्रेस की तरह मां-बेटे की पार्टी नहीं है.'' उन्होंने कहा ''राजस्थान की जनता इस भ्रष्ट निकम्मी और अहंकारी कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है. राज्य में जो भी डेवलपमेंट इन पांच साल में हुआ है, वो केंद्र की योजनाओं के जरिए हुआ है. चाहे वो रिंग रोड हो या फिर अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग.''

इसे भी पढ़ें - कोटा में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले- कांग्रेस एक समस्या का नाम, भाजपा समाधान है

हर वर्ग के आवश्यकता का रखा ख्याल : इससे पहले भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर दीया कुमारी ने कहा ''भाजपा ने हर वर्ग और व्यक्ति विशेष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पार्टी का घोषणा पत्र बनाया है. इसमें महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर लगाम लगाने की दिशा में पार्टी ने पहला कदम बढ़ाया है.'' उन्होंने कहा ''प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है. किसानों से कर्ज माफी का वादा भी नहीं निभाया. उनके साथ भी इस सरकार ने धोखा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.