जयपुर. राजस्थान के पिंक सिटी जयपुर घूमने आई विदेशी महिला पर्यटक के साथ गंदी हरकत कर प्रदेश को शर्मसार करने वाले कुलदीप सिंह सिसोदिया को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इसके लिए पीड़ित महिला पर्यटक ने जयपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि राजस्थान पुलिस ने आरोपी को मंगलवार रात बीकानेर जिले के नोखा से गिरफ्तार कर लिया था. उसे बुधवार को बीकानेर से जयपुर लेकर आई थी.
जयपुर (दक्षिण) डीसीपी योगेश गोयल के अनुसार, यूके की महिला पर्यटक अपने साथी के साथ जयपुर घूमने आई थी. वह 14 से 16 जून तक जयपुर के मोतीलाल अटल रोड स्थित एक होटल में रुकी थी. इस दौरान 15 जून को जब वह अपने पुरुष साथी के साथ पैदल होटल जा रही थी तो कुलदीप सिंह सिसोदिया ने बातचीत के बहाने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. महिला की आपत्ति के बावजूद उसने उसका हाथ पकड़ लिया. वह उसका पीछे करते हुए होटल तक पहुंच गया था. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने यह वीडियो ट्वीट किया. इसका संज्ञान लेते हुए जयपुर की विधायकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गई. वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स के नोखा में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसे धर दबोचा. बीते बुधवार दोपहर में उसे जयपुर लाया गया. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
पकड़े जाने के डर से हुलिया बदला, मूंछ मुंड़वाई : विधायकपुरी थानाधिकारी भरत सिंह राठौड़ का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी 40 वर्षीय कुलदीप सिंह सिसोदिया बारां जिले के भकरावदा गांव का रहने वाला है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पकड़े जाने के डर से उसने अपना हुलिया बदल लिया था और मूंछ भी मुंडवा ली थी. लेकिन आखिरकार वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. इस कार्रवाई की जानकारी यूके निवासी महिला को भी दी गई है. उन्होंने जयपुर पुलिस का आभार जताया है.
पावणों से छेड़छाड़ की इन घटनाओं ने किया शर्मसार : शौर्य और त्याग की मिट्टी राजस्थान अपनी मेहमाननवाजी और आवभगत के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में दुनियाभर से लोग यहां घूमने आते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में यहां हुई चंद घटनाओं की वजह से देश और दुनिया में पूरे प्रदेश को शर्मसार होना पड़ा है. पिछले दिनों जोधपुर में दक्षिण कोरिया की एक महिला ब्लॉगर के साथ एक युवक ने गंदी हरकत की. उसकी यह करतूत महिला के मोबाइल में कैद हो गई और पुलिस ने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया. इससे पहले साल 2015 में जयपुर घूमने आई जापानी युवती से दुष्कर्म के मामले में भी प्रदेश को शर्मसार होना पड़ा था. इस मामले में तीन आरोपियों को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई गई है. अब जयपुर में यूके की महिला से छेड़छाड़ के मामले में राजस्थान की बदनामी हुई है. अब कुलदीप की इस हरकत से राजस्थान की बदनामी हुई है.
जयपुर में पावणों की सुरक्षा के यह हैं इंतजाम : जयपुर में बड़ी संख्या में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यहां पर्यटन थाना स्थापित किया गया है. पर्यटन थाने के प्रभारी श्रीपाल सिंह का कहना है कि पर्यटन थाने का जाब्ता जयपुर शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर तैनात रहता है. ताकि मेहमानों को अनावश्यक परेशान करने या छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. इसके अलावा भीतरी शहर में स्थित पर्यटन स्थलों पर सैलानियों के साथ कोई गलत हरकत होती है तो पर्यटन थाना पुलिस तुरंत एक्शन लेती है. जबकि शहर में कहीं भी किसी सैलानी के साथ कुछ गलत होता है तो उस इलाके की संबंधित थाना पुलिस कार्रवाई करती है.