ETV Bharat / bharat

Udaipur Girl Murder Case: मोबाइल में पोर्न वीडियो देखने का लती है आरोपी, घटना के बाद मंदिर में बजाया नगाड़ा - police investigation revealed

उदयपुर में एक युवक द्वारा किए गए जघन्यतम अपराध से न केवल जिला बल्कि पूरा राजस्थान स्तब्ध है. एक 21 साल का युवक मोबाइल पर पोर्न देखने का एडिक्ट था. इस लत के चलते उसने 8 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं. मासूम की हत्या करने के बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद हैवान बने इस इंसान ने मासूम के 10 टुकड़े भी कर डाले.

Udaipur Brutality Murder Case
मोबाइल में पोर्न वीडियो देखने का लती है आरोपी
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 5:10 PM IST

मोबाइल में पोर्न वीडियो देखने का लती है आरोपी

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 21 साल के युवक ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को यू रौंदा कि पूरा परिवार सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहा. शैतान बने इस इंसान ने न सिर्फ 8 साल की मासूम की हत्या की बल्कि उसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी, इसके बाद उसने मासूम के शरीर के 10 टुकड़े भी कर डाले. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस निर्मम हत्याकांड में युवक का साथ उसके माता-पिता ने भी दिया. जानकारी के अनुसार 8 साल की बच्ची अपने इस शैतान पड़ोसी को भैया कहकर पुकारती थी. अपनी हैवानियत के चलते इस युवक ने भाई-बहन के रिश्ते को भी तार-तार कर दिया. शव के टुकड़े करने के बाद युवक ने उसे संदूक के पीछे छिपा दिया था.

पुलिस ने पकड़ा, तब भी मोबाइल में गेम खेल रहा था आरोपीः पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मोबाइल में गेम खेलने और पोर्न वीडियो देखने का लंबे समय से लती था. जब पुलिस ने उसे उसके घर से दबोचा था, उस दौरान भी आरोपी मोबाइल में गेम खेल रहा था. एक छोटे से गांव में हुई इस भयावह घटना के बाद पूरा गांव और जिला स्तब्ध है. मृतका की मां, आरोपी के रिश्तेदार और पूरा गांव आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे है. इस जघन्यतम हत्याकांड के बाद मासूम बच्ची के माता-पिता 5 दिन बीत जाने के बाद भी सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बच्ची की माता आज भी फूट-फूट कर उसकी याद में रोती हुई नजर आती हैं. वहीं गांव में चारो ओर एक अजीब सा सन्नाटा छाया हुआ है.

  1. Also Read: Udaipur Gory Murder: हत्यारे ने पहले की मासूम बच्ची की हत्या, फिर लाश के साथ किया रेप और किए 10 टुकड़े
  2. उदयपुर में सड़क पर उतरा भील समाज, हत्यारे को फांसी देने की मांग...वकील नहीं करेंगे पैरवी
  3. Udaipur Rape case के बाद फिर उठे बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल, 3 साल में नाबालिगों से दुष्कर्म के 5793 मामले
  4. Udaipur Girl Murder Case : मामले में बाल आयोग ने लिया संज्ञान, कमेटी गठित कर 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

घटना के बाद मंदिरों में घूमता रहा हत्याराः मृतक बालिका के गांव के निवासी और एडवोकेट अमित पालीवाल ने बताया कि आरोपी बालिका की हत्या करने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आने से आधे घंटे पहले तक आराम से घूमता रहा. हत्या के बाद आरोपी पास के ही स्थानीय मंदिरों में रात्रि जागरण में भाग ले रहा था. इसके साथ ही एक अन्य मंदिर में रात के समय ढोल-नगाड़े भी आरोपी ने बजाए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी दिन भर अपने मोबाइल में लगा रहता था. जब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाई उस वक्त भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. वह हंसता हुआ नजर आया. ऐसा लग ही नहीं रहा था कि उसने इतने खौफनाक कांड को अंजाम दिया है. बड़े ही आराम से वह पुलिस के साथ चल रहा था. इतना ही नहीं आरोपी के पिता बच्ची को तलाशने में गांव वालों के साथ लगे हुए थे. वहीं आरोपी हत्याकांड के बाद बिल्कुल अंजान बनकर गांव में घूमता रहा. अब तक की पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी स्कूल से ड्रॉपआउट है. अपने घर पर किसी तरह का कोई काम धंधा नहीं करता था.

मोबाइल में पोर्न वीडियो देखने का लती है आरोपी

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 21 साल के युवक ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को यू रौंदा कि पूरा परिवार सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहा. शैतान बने इस इंसान ने न सिर्फ 8 साल की मासूम की हत्या की बल्कि उसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी, इसके बाद उसने मासूम के शरीर के 10 टुकड़े भी कर डाले. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस निर्मम हत्याकांड में युवक का साथ उसके माता-पिता ने भी दिया. जानकारी के अनुसार 8 साल की बच्ची अपने इस शैतान पड़ोसी को भैया कहकर पुकारती थी. अपनी हैवानियत के चलते इस युवक ने भाई-बहन के रिश्ते को भी तार-तार कर दिया. शव के टुकड़े करने के बाद युवक ने उसे संदूक के पीछे छिपा दिया था.

पुलिस ने पकड़ा, तब भी मोबाइल में गेम खेल रहा था आरोपीः पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मोबाइल में गेम खेलने और पोर्न वीडियो देखने का लंबे समय से लती था. जब पुलिस ने उसे उसके घर से दबोचा था, उस दौरान भी आरोपी मोबाइल में गेम खेल रहा था. एक छोटे से गांव में हुई इस भयावह घटना के बाद पूरा गांव और जिला स्तब्ध है. मृतका की मां, आरोपी के रिश्तेदार और पूरा गांव आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे है. इस जघन्यतम हत्याकांड के बाद मासूम बच्ची के माता-पिता 5 दिन बीत जाने के बाद भी सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बच्ची की माता आज भी फूट-फूट कर उसकी याद में रोती हुई नजर आती हैं. वहीं गांव में चारो ओर एक अजीब सा सन्नाटा छाया हुआ है.

  1. Also Read: Udaipur Gory Murder: हत्यारे ने पहले की मासूम बच्ची की हत्या, फिर लाश के साथ किया रेप और किए 10 टुकड़े
  2. उदयपुर में सड़क पर उतरा भील समाज, हत्यारे को फांसी देने की मांग...वकील नहीं करेंगे पैरवी
  3. Udaipur Rape case के बाद फिर उठे बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल, 3 साल में नाबालिगों से दुष्कर्म के 5793 मामले
  4. Udaipur Girl Murder Case : मामले में बाल आयोग ने लिया संज्ञान, कमेटी गठित कर 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

घटना के बाद मंदिरों में घूमता रहा हत्याराः मृतक बालिका के गांव के निवासी और एडवोकेट अमित पालीवाल ने बताया कि आरोपी बालिका की हत्या करने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आने से आधे घंटे पहले तक आराम से घूमता रहा. हत्या के बाद आरोपी पास के ही स्थानीय मंदिरों में रात्रि जागरण में भाग ले रहा था. इसके साथ ही एक अन्य मंदिर में रात के समय ढोल-नगाड़े भी आरोपी ने बजाए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी दिन भर अपने मोबाइल में लगा रहता था. जब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाई उस वक्त भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. वह हंसता हुआ नजर आया. ऐसा लग ही नहीं रहा था कि उसने इतने खौफनाक कांड को अंजाम दिया है. बड़े ही आराम से वह पुलिस के साथ चल रहा था. इतना ही नहीं आरोपी के पिता बच्ची को तलाशने में गांव वालों के साथ लगे हुए थे. वहीं आरोपी हत्याकांड के बाद बिल्कुल अंजान बनकर गांव में घूमता रहा. अब तक की पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी स्कूल से ड्रॉपआउट है. अपने घर पर किसी तरह का कोई काम धंधा नहीं करता था.

Last Updated : Apr 5, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.