नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी से दो दिन पहले दूल्हे पर नाबालिग से रेप का आरोप लगा है. आरोपी की पहचान आदित्य धनराज नरेश शाहू (28) के रूप में हुई है. ठीक दो दिन बाद उसकी शादी तय थी.
हालांकि पुलिस उसे पकड़ चुकी है. आरोपी आदित्य धनराज शाहू वायु सेना में कॉर्पोरल के पद पर कार्यरत है और दूसरे राज्य में तैनात है. वह शादी के लिए छुट्टी पर घर आया था क्योंकि उसकी शादी 12 मई को होने वाली थी. जब आदित्य धनराज के घर पर शादी शुरू होने वाली थी, उसने अपने क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया. फिर उसने धमकी दी कि इस बारे में कहीं भी बात करने पर लड़की को जान से मार देगा,
हालांकि लड़की के माता-पिता जब घर लौटे तो उसने उन्हें सारी बातें बताई. इसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने सीधे गिट्टीखदान थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आदित्य धनराज शाहू की होने वाली पत्नी दूसरे राज्य में रह रही है. हालांकि शादी नागपुर में होनी थी इसलिए दुल्हन और उसका परिवार नागपुर के लिए रवाना हो गया था. जब वे नागपुर आए तो उन्हें आदित्य धनराज द्वारा किए गए अपराध के बारे में पता चला. इसके बाद वे सदमे की स्थिति में चले गये.
यह भी पढ़ें- Maharashtra: पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम की पहल, थर्ड जेंडर को मिलेगी मासिक पेंशन