ETV Bharat / bharat

Rajasthan: करौली में तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित 3 की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के करौली जिले के खिरखड़ी गांव के पास स्थित तालाब में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई. सभी 12वीं के छात्र थे, जिनमें से दो चचेरे भाई थे. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.

Three Teenagers died by Drowning
Three Teenagers died by Drowning
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 3:45 PM IST

तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित 3 की मौत

करौली. राजस्थान के करौली जिले के खिरखड़ी गांव के पास स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल घासीराम बाबा मंदिर के पास स्थित तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित तीन किशोरों की मौत हो गई. तीनों 12वीं के छात्र थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद तीनों शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. एक ही घर के दो बेटों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सरपंच प्रतिनिधि अमृत लाल मीणा ने बताया कि रविवार को रिंकू बैरवा (16) पुत्र भागचंद स्कूल की छुट्टी होने के कारण भैंसों को पानी पिलाने के लिए घासीराम बाबा के मंदिर के पास स्थित तालाब में गया था. इस दौरान अचानक रिंकू का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगा. रिंकू को डूबता देख घासीराम बाबा के दर्शन करने आया योगेश बैरवा (15) पुत्र रमेश बैरवा और मनोज बैरवा (16) पुत्र हुकुमचंद बैरवा निवासी पाडली खुर्द उसे बचाने के लिए तालाब में उतर गए, लेकिन तीनों बाहर नहीं निकल पाए. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी.

पढे़ं. कालीसिल नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत, पांच घंटे चला सर्च ऑपरेशन

गांव में पसरा मातम : सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को तालाब से बाहर निकाला और उपचार के लिए टोडाभीम अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. घटना को लेकर मृतक रिंकू के चचेरे भाई मनीष पुत्र विजय सिंह बैरवा ने टोडाभीम पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित 3 की मौत

करौली. राजस्थान के करौली जिले के खिरखड़ी गांव के पास स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल घासीराम बाबा मंदिर के पास स्थित तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित तीन किशोरों की मौत हो गई. तीनों 12वीं के छात्र थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद तीनों शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. एक ही घर के दो बेटों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सरपंच प्रतिनिधि अमृत लाल मीणा ने बताया कि रविवार को रिंकू बैरवा (16) पुत्र भागचंद स्कूल की छुट्टी होने के कारण भैंसों को पानी पिलाने के लिए घासीराम बाबा के मंदिर के पास स्थित तालाब में गया था. इस दौरान अचानक रिंकू का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगा. रिंकू को डूबता देख घासीराम बाबा के दर्शन करने आया योगेश बैरवा (15) पुत्र रमेश बैरवा और मनोज बैरवा (16) पुत्र हुकुमचंद बैरवा निवासी पाडली खुर्द उसे बचाने के लिए तालाब में उतर गए, लेकिन तीनों बाहर नहीं निकल पाए. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी.

पढे़ं. कालीसिल नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत, पांच घंटे चला सर्च ऑपरेशन

गांव में पसरा मातम : सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को तालाब से बाहर निकाला और उपचार के लिए टोडाभीम अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. घटना को लेकर मृतक रिंकू के चचेरे भाई मनीष पुत्र विजय सिंह बैरवा ने टोडाभीम पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.