ETV Bharat / bharat

Rajasthan Big News : सेनाभ्यास के दौरान दागी गई 3 मिसाइल गिरी, दो का मलबा मिला - जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज

जैसलमेर के पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज से शुक्रवार को जमीन से हवा में दागी गई तीन मिसाइल मिस फायर हो गईं.

Missiles Were Found in Pokhran of Jaisalme
सेनाभ्यास के दौरान दागी गई 3 मिसाइल गिरी
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:58 PM IST

सेनाभ्यास के दौरान दागी गई 3 मिसाइल गिरी

पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज से शुक्रवार को तीन मिसाइल मिस फायर हो गईं. इनमें से दो मिसाइल खेत में जा गिरी. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस और सेना के अधिकारियों ने खेत में गिरी दो मिसाइल के मलबे को बरामद कर लिया. जबकि एक मिसाइल की खोज सेना की ओर से की जा रही है. घटना की पुष्टि रक्षा जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ शर्मा ने की है.

सूत्रों के मुताबिक जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से 3 मिसाइल मिसफायर हो गईं. सेना के अभ्यास के दौरान शुक्रवार को तीन मिसाइल दागी गईं थीं, लेकिन मिस फायर की वजह से तीनों मिसाइल आसमान में ही फट गई. साथ ही फील्ड फायरिंग रेंज के बाहर जाकर गिरीं. एक मिसाइल का मलबा फील्ड फायरिंग रेंज से बाहर अजासर गांव के पास काछब सिंह के खेत में मिला. जबकि दूसरी मिसाइल का मलबा सत्याया गांव से दूर सूनसान इलाके में मिला.

पढे़ं : Spy Balloons Controversy : पाकिस्तान भी भारतीय सीमा में छोड़ता है जासूसी के लिए संदिग्ध गुब्बारे

दोनों मिसाइलों के गिरने से खेत में गड्ढे बन गए. हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं, तीसरी मिसाइल का मलबा अभी तक नहीं मिला है. तीसरी मिसाइल की तलाश भारतीय सेना और पुलिस की टीम कर रही है. सेना के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पीएफएफआर (पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज) में एक यूनिट की ओर से अभ्यास के दौरान मिसफायर हुआ है. उड़ान के दौरान मिसाइल में सुरक्षित विस्फोट हो गया, इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

सेनाभ्यास के दौरान दागी गई 3 मिसाइल गिरी

पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज से शुक्रवार को तीन मिसाइल मिस फायर हो गईं. इनमें से दो मिसाइल खेत में जा गिरी. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस और सेना के अधिकारियों ने खेत में गिरी दो मिसाइल के मलबे को बरामद कर लिया. जबकि एक मिसाइल की खोज सेना की ओर से की जा रही है. घटना की पुष्टि रक्षा जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ शर्मा ने की है.

सूत्रों के मुताबिक जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से 3 मिसाइल मिसफायर हो गईं. सेना के अभ्यास के दौरान शुक्रवार को तीन मिसाइल दागी गईं थीं, लेकिन मिस फायर की वजह से तीनों मिसाइल आसमान में ही फट गई. साथ ही फील्ड फायरिंग रेंज के बाहर जाकर गिरीं. एक मिसाइल का मलबा फील्ड फायरिंग रेंज से बाहर अजासर गांव के पास काछब सिंह के खेत में मिला. जबकि दूसरी मिसाइल का मलबा सत्याया गांव से दूर सूनसान इलाके में मिला.

पढे़ं : Spy Balloons Controversy : पाकिस्तान भी भारतीय सीमा में छोड़ता है जासूसी के लिए संदिग्ध गुब्बारे

दोनों मिसाइलों के गिरने से खेत में गड्ढे बन गए. हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं, तीसरी मिसाइल का मलबा अभी तक नहीं मिला है. तीसरी मिसाइल की तलाश भारतीय सेना और पुलिस की टीम कर रही है. सेना के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पीएफएफआर (पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज) में एक यूनिट की ओर से अभ्यास के दौरान मिसफायर हुआ है. उड़ान के दौरान मिसाइल में सुरक्षित विस्फोट हो गया, इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.