ETV Bharat / bharat

कोटा में रामनवमी के जुलूस में हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत...तीन की हालत गंभीर

कोटावा में कोटड़ा दीपसिंह गांव में गुरुवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से करतब दिखा रहे तीन युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया है.

कोटा में रामनवमी के जुलूस में हादसा
कोटा में रामनवमी के जुलूस में हादसा
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 8:37 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 10:47 PM IST

कोटा में रामनवमी के जुलूस में हादसा

इटावा (कोटा). जिले के सुल्तानपुर इलाके के कोटड़ा दीपसिंह गांव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा रामनवमी के जुलूस के दौरान हुआ. जुलूस में शामिल 7 लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. इससे तीन लोगों की जान चली गई जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में जिले के एमबीएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहीं एक अन्य व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई है. हादसे से जुलूस में अफरातफरी मच गई.

आज कोटड़ा दीप सिंह गांव में रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था. इसमें शामिल हिंदू संगठनों से जुड़े युवा जुलूस में करतब दिखा रहे थे. इनमें से एक ग्रुप चकरी चला रहा था. इस दौरान अचानक चकरी हाथ से छूट कर ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार में जाकर फंस गई. कुछ देर बाद चकरी चलाने वाले सभी युवा मिलकर उसे तार से उतारने की कोशिश करने लगे. इस दौरान चकरी को पकड़ते ही वे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. करंट लगने से सभी युवा झुलस गए.

पढ़ें. खेत में काम कर रहे थे पिता-पुत्री, सिर पर गिरा हाईटेंशन तार...दोनों की मौत, 6 घंटे शव रखकर किया प्रदर्शन

आनन-फानन में तुरंत इन्हें छुड़ाया गया और नजदीक के अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने 3 युवाओं को मृत घोषित कर दिया. मृत युवकों में ललित, अभिषेक और महेंद्र शामिल हैं, जबकि 3 अन्य युवक हिमांशु, राधेश्याम और अमित को नाजुक हालत में कोटा रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर बूढ़ादीत थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. तीनों मृतकों के शवों को सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस लोगों से घटना की जानकारी ले रही है.

पढ़ें. धौलपुर में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति ने तोड़ा दम, पत्नी की हालत गंभीर

कोटा के ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर का कहना है कि जुलूस निकालने के दौरान के हादसा हुआ है. मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने ऊपर बिजली के तारों में फंसी रिंग निकालने से मना भी किया था, लेकिन यह युवक नहीं माने और कुछ देर बार उसे तार से निकालने लगे और करंट की चपेट में आ गए. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था जिनमें से तीन युवकों की मौत हो गई है जबकि तीन को कोटा रेफर किया गया है.

जिला कलेक्टर ओपी बुनकर का कहना है कि इस मामले में युवाओं की लापरवाही सामने आ रही है. उन्हें बिजली के तारों में फंसी रिंग को डंडे या किसी और तरह से उतारना चाहिए था. झुलसे सभी लोगों को उचित उपचार दिलाया जा रहा है. शोकाकुल परिवारों के साथ जिला प्रशासन खड़ा है.

  • संसदीय क्षेत्र कोटा के कोटड़ा दीप सिंह में रामनवमी के जुलूस के दौरान करंट लगने से हुए हादसे में कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है। मेरी गहन संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन को त्वरित राहत कार्य के लिए कहा है।

    — Om Birla (@ombirlakota) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजनीतिक हस्तियों ने जताया दुख : कोटड़ा दीप सिंह हादसे को लेकर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संवेदना जताई है. झुलसे लोगों के इलाज में गंभीरता दिखाने के निर्देश दिए हैं. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इस मामले में पुलिस से जानकारी ली. जिले के आला अधिकारियों को उपचार को लेकर संवेदना बरतने के निर्देश दिए हैं. पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी घटना पर दुख जताते हुए, पीड़ित परिवारों को राहत देने की मांग की है. इसी तरह से पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा में भी दुख जताया, साथ ही लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. मुखयमंत्री अशोक गहलो ने भी संवेदना व्यक्त की है.

  • कोटा के कोटड़ा में रामनवमी जूलूस में हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है।

    इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ हमारी गहन सहानभूति है।

    घायलों को सबसे बेहतर इलाज दिलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। हादसे में घायल सभी लोगों की कुशलता की कामना करता हूँ।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोटा में रामनवमी के जुलूस में हादसा

इटावा (कोटा). जिले के सुल्तानपुर इलाके के कोटड़ा दीपसिंह गांव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा रामनवमी के जुलूस के दौरान हुआ. जुलूस में शामिल 7 लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. इससे तीन लोगों की जान चली गई जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में जिले के एमबीएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहीं एक अन्य व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई है. हादसे से जुलूस में अफरातफरी मच गई.

आज कोटड़ा दीप सिंह गांव में रामनवमी का जुलूस निकाला जा रहा था. इसमें शामिल हिंदू संगठनों से जुड़े युवा जुलूस में करतब दिखा रहे थे. इनमें से एक ग्रुप चकरी चला रहा था. इस दौरान अचानक चकरी हाथ से छूट कर ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार में जाकर फंस गई. कुछ देर बाद चकरी चलाने वाले सभी युवा मिलकर उसे तार से उतारने की कोशिश करने लगे. इस दौरान चकरी को पकड़ते ही वे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. करंट लगने से सभी युवा झुलस गए.

पढ़ें. खेत में काम कर रहे थे पिता-पुत्री, सिर पर गिरा हाईटेंशन तार...दोनों की मौत, 6 घंटे शव रखकर किया प्रदर्शन

आनन-फानन में तुरंत इन्हें छुड़ाया गया और नजदीक के अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने 3 युवाओं को मृत घोषित कर दिया. मृत युवकों में ललित, अभिषेक और महेंद्र शामिल हैं, जबकि 3 अन्य युवक हिमांशु, राधेश्याम और अमित को नाजुक हालत में कोटा रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर बूढ़ादीत थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. तीनों मृतकों के शवों को सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस लोगों से घटना की जानकारी ले रही है.

पढ़ें. धौलपुर में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति ने तोड़ा दम, पत्नी की हालत गंभीर

कोटा के ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर का कहना है कि जुलूस निकालने के दौरान के हादसा हुआ है. मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने ऊपर बिजली के तारों में फंसी रिंग निकालने से मना भी किया था, लेकिन यह युवक नहीं माने और कुछ देर बार उसे तार से निकालने लगे और करंट की चपेट में आ गए. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था जिनमें से तीन युवकों की मौत हो गई है जबकि तीन को कोटा रेफर किया गया है.

जिला कलेक्टर ओपी बुनकर का कहना है कि इस मामले में युवाओं की लापरवाही सामने आ रही है. उन्हें बिजली के तारों में फंसी रिंग को डंडे या किसी और तरह से उतारना चाहिए था. झुलसे सभी लोगों को उचित उपचार दिलाया जा रहा है. शोकाकुल परिवारों के साथ जिला प्रशासन खड़ा है.

  • संसदीय क्षेत्र कोटा के कोटड़ा दीप सिंह में रामनवमी के जुलूस के दौरान करंट लगने से हुए हादसे में कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है। मेरी गहन संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन को त्वरित राहत कार्य के लिए कहा है।

    — Om Birla (@ombirlakota) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजनीतिक हस्तियों ने जताया दुख : कोटड़ा दीप सिंह हादसे को लेकर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संवेदना जताई है. झुलसे लोगों के इलाज में गंभीरता दिखाने के निर्देश दिए हैं. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इस मामले में पुलिस से जानकारी ली. जिले के आला अधिकारियों को उपचार को लेकर संवेदना बरतने के निर्देश दिए हैं. पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी घटना पर दुख जताते हुए, पीड़ित परिवारों को राहत देने की मांग की है. इसी तरह से पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा में भी दुख जताया, साथ ही लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. मुखयमंत्री अशोक गहलो ने भी संवेदना व्यक्त की है.

  • कोटा के कोटड़ा में रामनवमी जूलूस में हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है।

    इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ हमारी गहन सहानभूति है।

    घायलों को सबसे बेहतर इलाज दिलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। हादसे में घायल सभी लोगों की कुशलता की कामना करता हूँ।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Mar 30, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.