अलवर : राजस्थान में डीएपी खाद की कमी के कारण किसान काफी परेशान हैं. पिछले कई दिनों से डीएपी खाद नहीं मिलने से सरसों की बुवाई में दिक्कत आ रही है. लेकिन अब तो चोर भी डीएपी खाद की चोरी करने में भी पीछे नहीं हैं. सोमवार रात बहरोड़ उपखंड के गुंति गांव में चोरों ने खाद बीज भंडार की दुकान पर धावा बोलकर करीब दो लाख का सामान चुरा ले गए.
शटर खींचकर लगाई सेंध
घटना की जानकारी सुबह दुकानदार को लगी तो उसके होश उड़ गए. चोरी की सूचना पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेकर जांच में जुट गई. दुकान मालिक छाजू राम ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंचा तो पता चला कि चोरों ने रस्से से दुकान का शटर खींचा और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया.
यूरिया के कट्टे व दवाइयां चुरा ले गए चोर
दुकान से यूरिया के कट्टे व दवाइयां चुराकर ले गए. इससे किसान को करीब दो लाख का नुकसान हुआ है. बता दें कि क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत के चलते मारामारी चल रही है.
गहलोत ने किसानों से की अपील
वहीं, मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने डीएपी खाद को लेकर किसानों से अपील की है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान को मांग के अनुरूप पर्याप्त डीएपी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऐसे में कृषकों से अनुरोध है कि वर्तमान में आवश्यकता के अनुरूप ही उर्वरकों का क्रय करें. अनावश्यक भंडारण न करें. उर्वरकों की आपूर्ति में सुधार के लिए राज्य सरकार प्रयासरत हैं.
पढ़ेंः सीएम केजरीवाल ने पंजाब के किसानों को दिया 'तोहफा', चन्नी से की ये अपील