चित्तौड़गढ़. पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के बेटे रतन सोनी की हत्या की घटना के बाद से इलाके में तनाव बना रहा. कुछ संगठनों ने इस मामले में शहर बंद का एलान किया था. जिसके बाद बाजार बंद रहे. लेकिन दोपहर बाद (Ratan Soni murder case) पुलिस प्रशासन और परिजनों के बीच वार्ता के बाद शव उठाए जाने पर सहमति बनी. बातचीत के दौरान संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने प्रशासन की ओर से मृतक की पत्नी को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सरकारी नौकरी, 25 लाख रुपए मुआवजे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. मृतक के पिता ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर भरोसा जताया. इससे पहले
इसके साथ ही अब पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारियों में जुट गई. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिवार के लोग तैयार हो गए. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन की मौजूदगी में वार्ता के दौरान राज्य धरोहर संरक्षण और प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, सांसद सीपी जोशी, पूर्व मंत्री चंद कृपलानी सहित भाजपा के कई जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.
घटना की सूचना के बाद धरोहर संरक्षण प्राधिकरण अध्यक्ष जाड़ावत जयपुर से चित्तौड़गढ़ पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलक्टर भी छुट्टियों को बीच में ही छोड़कर चित्तौड़गढ़ पहुंच गए. इस घटना के बाद से ही हिंदू संगठन सुभाष चौक पर धरना दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को राउंडअप कर लिया है. जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है.
पढ़ें. Jaipur: चार लोगों की हत्या के तीन आरोपी दस साल बाद बरी
क्या है पूरा मामला: शहर में मोक्ष धाम मार्ग पर मंगलवार को पूर्व पार्षद और भाजपा नेता जगदीश सोनी के बेटे रतन सोनी की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से इलाके में तनाव और बढ़ गया. वहीं कुछ संगठनों ने इस मामले के विरोध में शहर बंद का एलान कर दिया था. जिसे मद्देनजर रखते हुए जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस (Tension in Chittorgarh) तैनात की गई. बता दें कि शहर बंद का आह्वान पूरी तरह से सफल रहा.
विभिन्न संगठनों के लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में बाइक रैली निकालकर दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान करते दिखे. ऐसे में शहर के बाहरी इलाकों में जो भी मार्केट खुली हुई थी. उनके शटर दुकानदारों ने गिरा दिए. इस मामले के विरोध में सुभाष चौक पर हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिले से बाहर के अधिकारी भी बुलाए गए.
पढ़ें. Kota Crime News : युवक की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई, 3 महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
हत्या के इस मामले का विरोध करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने पुलिस से हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की (BJP Councilor Son Murdered in Chittorgarh ) है. पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, अब तक इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, और शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने इंटरनेट बंद के मामले पर कहा कि यह महज एक अफवाह है. किसी भी प्रकार से इंटरनेट सेवाएं बंद नहीं की गई हैं, और न ही बाधित की गई हैं. इसी के साथ उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है.