श्रीगंगानगर. भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तान की नापाक हरकत देखने को मिली है. रविवार रात को पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में एक ड्रोन की मूवमेंट हुई, जिसमें से 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों व पुलिस सतर्क हो गई है और इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है.
बीएसएफ से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर के श्री करनपुर क्षेत्र के गांव शेखसरपाल से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया, जिसमें से तीन पैकेट बरामद हुए. वहीं, इन पैकेटों में करीबन 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
इसे भी पढ़ें - पाकिस्तानी ड्रोन, ड्रग्स की खेप और हेरोइन की तस्करी, पढ़ें सरहद पार की नापाक हरकत
एक पैकेट पर अंग्रेजी में लिखा 'पठान' : इन तीन पैकेट में से एक पैकेट के ऊपर अंग्रेजी में पठान 2023 लिखा था. हेरोइन मिलने के बाद पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी करके और क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की. साथ-साथ इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करके उनसे पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि पाकिस्तानी तस्करों की ओर से एक निश्चित लोकेशन पर हेरोइन की खेप फेंकी जाती है, जिसके बाद भारतीय तस्कर उसकी डिलीवरी लेने के लिए वहां पहुंचते हैं.
जांच के लिए भेजा जाएगा ड्रोन : बीएसएफ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बरामद ड्रोन को जांच के लिए भेजा जाएगा. गौरतलब है कि पहले भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन बरामद किए गए हैं, जो कि अमेरिका निर्मित थे. ये ड्रोन काफी शक्तिशाली होते हैं और 10 से 15 किलोग्राम वजन आराम से ले जाने में सक्षम होते हैं.