तिरुवनंतपुरम : अदानी तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे (Trivandrum International Airport) के एक शीर्ष अधिकारी को यौन उत्पीड़न के मामले में निलंबित (top official suspended) कर दिया गया है. महिला कर्मचारी की शिकायत पर थुंबा पुलिस ने मुख्य संचालक मधुसूदन गिरि राव (Chief Director Madhusudan Giri Rao) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार एक महीने पहले नौकरी पर आई महिला ने आरोप लगाया कि राव ने उसे फ्लैट में बुलाया और उसके साथ उत्पीड़न किया. उसकी शिकायत के अनुसार घटना 4 जनवरी को हुई थी. सिकंदराबाद हवाई अड्डे के निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए मधुसूदन राव ने एक महीने पहले अदानी हवाई अड्डे पर परिचालन अधिकारी के रूप में पदभार संभाला था.
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि मधुसूदन राव को आगे की जांच तक निलंबित कर दिया गया है और भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी. इस बीच थंपा पुलिस ने कहा कि उन्होंने महिला का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.