ETV Bharat / bharat

Sex Extortion Gang: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल पर न्यूड कॉल, ब्लैकमेलिंग की कोशिश, भोपाल से दिल्ली तक हिली पुलिस - राजस्थान से दो आरोपी गिरफ्तार

सेक्सटॉर्शन गैंग ने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल को भी नहीं छोड़ा. कुछ दिन पहले मंत्री के मोबाइल फोन पर किसी ने न्यूड कॉल किया था. लेकिन उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. मंत्री प्रहलाद पटेल ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दे नहीं तो फंस सकते हैं.

Sex Extortion Gang
मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल पर आया न्यूड कॉल
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 2:38 PM IST

मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल पर आया न्यूड कॉल

भोपाल/जबलपुर। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के साथ ब्लैकमेलिंग की कोशिश का मामला सामने आया है. उन्हें मोबाइल फोन पर अचानक से एक न्यूड कॉल आया. मंत्री ने इस घटना के तत्काल बाद शिकायत पुलिस से की. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को राजस्थान के भरतपुर से दबोच लिया. इस मामले में मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि आम लोगों को भी इस प्रकार के फ्रॉड कॉल आते रहते हैं, लिहाजा ऐसे मामलों में शिकायत तुरंत पुलिस में करना चाहिए. यदि लोग हिम्मत दिखाएंगे तो बदमाशी करने वाले अपराधियों को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है.

मंत्री ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत : मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के पर्सनल सेक्रेटरी आलोक मोहन की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई. शिकायत में कहा गया कि मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल आई. जैसे ही उन्होंने कॉल उठाई, दूसरी तरफ से पॉर्न वीडियो चलने लगा. इसके बाद प्रहलाद पटेल ने तुरंत कॉल काट दिया. मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि बीते दिनों वह अपने परिवार में एक शोक के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्हें एक अननोन नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया.

ये खबरें भी पढ़ें...

सांसद प्रज्ञा सिंह के साथ हो चुकी है घटना : मंत्री प्रहलाद पटेल ने जैसे ही फोन रिसीव किया तो आपत्तिजनक पोस्ट आना शुरू हो गईं. उन्होंने तुरंत व्हाट्सएप कॉल के स्क्रीन शॉट रिकॉर्ड करवाए और मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की. मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि सामान्य तौर पर ऐसे मामलों में लोग फंस जाते हैं. ऐसे बदमाश लोग व्हाट्सएप कॉल पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और बाद में इसके जरिए लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है. बता दें कि कुछ दिनों पहले भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया था. इस मामले में भी आरोपियों को राजस्थान के भरतपुर से ही गिरफ्तार किया गया था.

मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल पर आया न्यूड कॉल

भोपाल/जबलपुर। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के साथ ब्लैकमेलिंग की कोशिश का मामला सामने आया है. उन्हें मोबाइल फोन पर अचानक से एक न्यूड कॉल आया. मंत्री ने इस घटना के तत्काल बाद शिकायत पुलिस से की. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को राजस्थान के भरतपुर से दबोच लिया. इस मामले में मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि आम लोगों को भी इस प्रकार के फ्रॉड कॉल आते रहते हैं, लिहाजा ऐसे मामलों में शिकायत तुरंत पुलिस में करना चाहिए. यदि लोग हिम्मत दिखाएंगे तो बदमाशी करने वाले अपराधियों को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है.

मंत्री ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत : मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के पर्सनल सेक्रेटरी आलोक मोहन की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई. शिकायत में कहा गया कि मंत्री प्रहलाद पटेल के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल आई. जैसे ही उन्होंने कॉल उठाई, दूसरी तरफ से पॉर्न वीडियो चलने लगा. इसके बाद प्रहलाद पटेल ने तुरंत कॉल काट दिया. मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि बीते दिनों वह अपने परिवार में एक शोक के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्हें एक अननोन नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया.

ये खबरें भी पढ़ें...

सांसद प्रज्ञा सिंह के साथ हो चुकी है घटना : मंत्री प्रहलाद पटेल ने जैसे ही फोन रिसीव किया तो आपत्तिजनक पोस्ट आना शुरू हो गईं. उन्होंने तुरंत व्हाट्सएप कॉल के स्क्रीन शॉट रिकॉर्ड करवाए और मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की. मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि सामान्य तौर पर ऐसे मामलों में लोग फंस जाते हैं. ऐसे बदमाश लोग व्हाट्सएप कॉल पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं और बाद में इसके जरिए लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है. बता दें कि कुछ दिनों पहले भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया था. इस मामले में भी आरोपियों को राजस्थान के भरतपुर से ही गिरफ्तार किया गया था.

Last Updated : Jul 26, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.