ETV Bharat / bharat

राजस्थान : घर में घुसकर दलित महिला से दुष्कर्म, केमिकल डाल लगाई आग, इलाज जारी - कैलाश चौधरी का गहलोत सरकार पर निशाना

राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसे आग के हवाले करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना पचपदरा थाना क्षेत्र की है. महिला को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है.

Police Station Pachpadra
पुलिस थाना पचपदरा
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:10 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 10:47 PM IST

बाड़मेर/जोधपुर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित विवाहिता के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां पड़ोसी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद युवक ने पहले पीड़िता पर थिनर (केमिकल) फेंका और आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को जोधपुर रेफर किया गया है, जिसका एमजीएच (महात्मा गांधी अस्पताल) में उपचार जारी है. इस बीच पचपदरा कस्बे में राजनीतिक गहमा गहमी भी बढ़ गई है. पीड़ित महिला के पति की रिपोर्ट के आधार पर पचपदरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

पचपदरा थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने अनुसार एक दिन पहले थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और इसके बाद महिला पर थिनर डालकर आग लगा दी. महिला को झुलसी हालत में बालोतरा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से शुक्रवार को महिला को जोधपुर रेफर किया गया है. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल जांच जारी है. वहीं, इस मामले में भाजपा ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है.

पढ़ें : प्रतिबंधित वेबसाइट से अश्लील वीडियो किया डाउनलोड, युवक के खिलाफ मामला दर्ज

बहन के सामने लगा दी आगः पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर पीड़िता के पड़ोस में रहने वाला एक युवक जबरन घर में घुस गया. उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद आरोपी को लगा कि महिला चुप नहीं रहेगी तो उसने पीड़िता के चेहरे और शरीर पर थिनर फेंकने के बाद आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की. घटना के दौरान पीड़िता के चिल्लाने पर उसकी बहन भाग कर पहुंची लेकिन आरोपी ने उसके सामने ही आग लगा दी और उसे धक्का देकर भाग गया. महिला करीब 50 फीसदी झुलस गई. गंभीर रूप से झुलसी महिला को परिजन आनन-फानन में बालोतरा के राजकीय नाहटा हॉस्पिटल लेकर आए. महिला का चेहरा व आधा शरीर झुलस चुका था.

Kailash Choudhary Alleged Gehlot Government
कैलाश चौधरी का गहलोत सरकार पर निशाना

पढे़ं : Jaipur Crime News: 5 हजार का इनामी दुष्कर्मी गिरफ्तार, 4 साल से था फरार

नाहटा हॉस्पिटल से डॉक्टर्स ने महिला को जोधपुर रेफर कर दिया, लेकिन महिला के परिजन उसे बालोतरा के निजी अस्पताल ले गए. इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि गुरुवार देर रात 1.30 बजे तक पुलिस थाना पचपदरा (बाड़मेर) में रिपोर्ट दी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ. शुक्रवार को मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. इस घटना की खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. सूचना पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारी से जानकारी ली. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. पचपदरा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार शुक्रवार सुबह मामला भी दर्ज कर लिया.

कैलाश चौधरी का गहलोत सरकार पर निशाना : बाड़मेर की घटना को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि बालोतरा में एक दलित विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर उसे केमिकल से जलाने की घटना राजस्थान पर काला धब्बा और लचर कानून-व्यवस्था का प्रमाण है. कांग्रेस के कुशासन में व्याप्त यह जंगलराज प्रदेश के हर आमजन के लिए श्राप बन चुका है.

बाड़मेर/जोधपुर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित विवाहिता के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां पड़ोसी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद युवक ने पहले पीड़िता पर थिनर (केमिकल) फेंका और आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को जोधपुर रेफर किया गया है, जिसका एमजीएच (महात्मा गांधी अस्पताल) में उपचार जारी है. इस बीच पचपदरा कस्बे में राजनीतिक गहमा गहमी भी बढ़ गई है. पीड़ित महिला के पति की रिपोर्ट के आधार पर पचपदरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

पचपदरा थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने अनुसार एक दिन पहले थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और इसके बाद महिला पर थिनर डालकर आग लगा दी. महिला को झुलसी हालत में बालोतरा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से शुक्रवार को महिला को जोधपुर रेफर किया गया है. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल जांच जारी है. वहीं, इस मामले में भाजपा ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है.

पढ़ें : प्रतिबंधित वेबसाइट से अश्लील वीडियो किया डाउनलोड, युवक के खिलाफ मामला दर्ज

बहन के सामने लगा दी आगः पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर पीड़िता के पड़ोस में रहने वाला एक युवक जबरन घर में घुस गया. उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद आरोपी को लगा कि महिला चुप नहीं रहेगी तो उसने पीड़िता के चेहरे और शरीर पर थिनर फेंकने के बाद आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की. घटना के दौरान पीड़िता के चिल्लाने पर उसकी बहन भाग कर पहुंची लेकिन आरोपी ने उसके सामने ही आग लगा दी और उसे धक्का देकर भाग गया. महिला करीब 50 फीसदी झुलस गई. गंभीर रूप से झुलसी महिला को परिजन आनन-फानन में बालोतरा के राजकीय नाहटा हॉस्पिटल लेकर आए. महिला का चेहरा व आधा शरीर झुलस चुका था.

Kailash Choudhary Alleged Gehlot Government
कैलाश चौधरी का गहलोत सरकार पर निशाना

पढे़ं : Jaipur Crime News: 5 हजार का इनामी दुष्कर्मी गिरफ्तार, 4 साल से था फरार

नाहटा हॉस्पिटल से डॉक्टर्स ने महिला को जोधपुर रेफर कर दिया, लेकिन महिला के परिजन उसे बालोतरा के निजी अस्पताल ले गए. इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि गुरुवार देर रात 1.30 बजे तक पुलिस थाना पचपदरा (बाड़मेर) में रिपोर्ट दी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ. शुक्रवार को मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. इस घटना की खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. सूचना पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारी से जानकारी ली. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. पचपदरा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार शुक्रवार सुबह मामला भी दर्ज कर लिया.

कैलाश चौधरी का गहलोत सरकार पर निशाना : बाड़मेर की घटना को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि बालोतरा में एक दलित विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर उसे केमिकल से जलाने की घटना राजस्थान पर काला धब्बा और लचर कानून-व्यवस्था का प्रमाण है. कांग्रेस के कुशासन में व्याप्त यह जंगलराज प्रदेश के हर आमजन के लिए श्राप बन चुका है.

Last Updated : Apr 7, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.