ETV Bharat / bharat

राजस्थान के चूरू जिले में मतदान के दौरान हंगामा, पत्थरबाजी में जवान की टूटी राइफल

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान चूरू जिले में भी पोलिंग बूथों पर जमकर हंगामा देखने को मिला. एक जगह पत्थरबाजी में एक जवान की राइफल भी टूट गई. मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

Ruckus in Chutu
चूरू के पोलिंग बूथ में बवाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 7:22 AM IST

राजस्थान के चूरू जिले में मतदान के दौरान हंगामा

चूरू. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. वहीं, शनिवार को मतदान के दौरान जहां लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला, वहीं शहर के तीन से चार बूथों पर जमकर बवाल और हंगामा हुआ है. एक जगह पत्थरबाजी में जवान की राइफल टूट गई. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी जयप्रकाश अटल, आरएसी के एसआई लखविंदर सिंह और एसआई अनिल कुमार भारी पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे.

यहां हुआ बवाल : डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे हैं. दोनों पक्षों से मामले की समझाइश की गई है. मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात है. सबसे पहले शनिवार सुबह मतदान शुरू होने के बाद शहर के बांग्ला स्कूल में बने बूथ पर हंगामा हुआ था. इसके बाद दोपहर होते-होते शहर के बूथ संख्या 127 पर बवाल हुआ. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस समर्थकों पर फर्जी पोलिंग, पत्थरबाजी और मारपीट करने का आरोप लगाया है. एक जगह पत्थरबाजी में एपीबीएन के लांस नायक लियोन सरकार की राइफल भी क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें. राजस्थान में 199 सीटों पर हुआ मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

शाम करीब 5 बजे बाद केंद्रीय विद्यालय में बने बूथ के आगे भाजपा प्रत्याशी हरलाल सहारण की स्कार्पियो में तोड़फोड़ कर झड़प का मामला सामने आया. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक नारेबाजी करने लगे. फिलहाल मामले को शांत करने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

राजस्थान के चूरू जिले में मतदान के दौरान हंगामा

चूरू. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. वहीं, शनिवार को मतदान के दौरान जहां लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला, वहीं शहर के तीन से चार बूथों पर जमकर बवाल और हंगामा हुआ है. एक जगह पत्थरबाजी में जवान की राइफल टूट गई. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी जयप्रकाश अटल, आरएसी के एसआई लखविंदर सिंह और एसआई अनिल कुमार भारी पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे.

यहां हुआ बवाल : डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे हैं. दोनों पक्षों से मामले की समझाइश की गई है. मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात है. सबसे पहले शनिवार सुबह मतदान शुरू होने के बाद शहर के बांग्ला स्कूल में बने बूथ पर हंगामा हुआ था. इसके बाद दोपहर होते-होते शहर के बूथ संख्या 127 पर बवाल हुआ. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस समर्थकों पर फर्जी पोलिंग, पत्थरबाजी और मारपीट करने का आरोप लगाया है. एक जगह पत्थरबाजी में एपीबीएन के लांस नायक लियोन सरकार की राइफल भी क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें. राजस्थान में 199 सीटों पर हुआ मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

शाम करीब 5 बजे बाद केंद्रीय विद्यालय में बने बूथ के आगे भाजपा प्रत्याशी हरलाल सहारण की स्कार्पियो में तोड़फोड़ कर झड़प का मामला सामने आया. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक नारेबाजी करने लगे. फिलहाल मामले को शांत करने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

Last Updated : Nov 26, 2023, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.