ETV Bharat / bharat

महबूबा मुफ्ती ने BJP-RSS को बताया सांप्रदायिक संगठन, कहा- धर्म के नाम पर फैलाते हैं हिंसा - महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने BJP-RSS को बताया सांप्रदायिक संगठन
महबूबा मुफ्ती ने BJP-RSS को बताया सांप्रदायिक संगठन
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 1:23 PM IST

13:03 November 13

बीजेपी और आरएसएस पर बोला हमला

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) मुखिया महबूबा मुफ्ती जम्मू संभाग के दौरे पर हैं. शनिवार को पार्टी कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने भाजपा पर हमला बोला.  इसके साथ ही उन्होंने सलमान खुर्शीद की विवादित किताब पर भी प्रतिक्रिया भी दी.

पीडीपी मुखिया ने कहा कि भाजपा और आरएसएस दोनों सांप्रदायिक संगठन हैं. दोनों ने हिंदुत्व और हिंदू धर्म को हाईजैक कर लिया है. जो पार्टियां हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष चाहती हैं, उनकी तुलना न केवल आईएसआईएस से बल्कि इसी तरह के अन्य संगठनों से भी की जा सकती है, क्योंकि वे धर्म के नाम पर लोगों को मारते हैं.

महबूबा मुफ्ती शुक्रवार शाम चार बजे श्रीनगर से जम्मू पहुंची थीं. महबूबा 17 नवंबर तक जम्मू में ही रहेंगी. इससे पहले शुक्रवार को जम्मू एयरपोर्ट पर महबूबा मुफ्ती के आने की भनक पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर प्रदर्शन किया और महबूबा मुफ्ती वापस जाओ के नारे लगाए. बजरंग दल ने कहा कि महबूबा मुफ्ती आतंकवादियों व पाकिस्तान की समर्थक हैं. उन्हें जेल में बंद करने से कश्मीर में पूर्ण शांति बहाली में बड़ी मदद मिलेगी.

13:03 November 13

बीजेपी और आरएसएस पर बोला हमला

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) मुखिया महबूबा मुफ्ती जम्मू संभाग के दौरे पर हैं. शनिवार को पार्टी कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने भाजपा पर हमला बोला.  इसके साथ ही उन्होंने सलमान खुर्शीद की विवादित किताब पर भी प्रतिक्रिया भी दी.

पीडीपी मुखिया ने कहा कि भाजपा और आरएसएस दोनों सांप्रदायिक संगठन हैं. दोनों ने हिंदुत्व और हिंदू धर्म को हाईजैक कर लिया है. जो पार्टियां हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष चाहती हैं, उनकी तुलना न केवल आईएसआईएस से बल्कि इसी तरह के अन्य संगठनों से भी की जा सकती है, क्योंकि वे धर्म के नाम पर लोगों को मारते हैं.

महबूबा मुफ्ती शुक्रवार शाम चार बजे श्रीनगर से जम्मू पहुंची थीं. महबूबा 17 नवंबर तक जम्मू में ही रहेंगी. इससे पहले शुक्रवार को जम्मू एयरपोर्ट पर महबूबा मुफ्ती के आने की भनक पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर प्रदर्शन किया और महबूबा मुफ्ती वापस जाओ के नारे लगाए. बजरंग दल ने कहा कि महबूबा मुफ्ती आतंकवादियों व पाकिस्तान की समर्थक हैं. उन्हें जेल में बंद करने से कश्मीर में पूर्ण शांति बहाली में बड़ी मदद मिलेगी.

Last Updated : Nov 13, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.