हैदराबाद : एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी है. इस फिल्म को देखने का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. इस फिल्म को देखने के लिए रामचरण और जूनियर एनटीआर के फैंस शुक्रवार सुबह से ही आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के सिनेमाघरों में उमड़ पड़े. हीरो राम चरण और जूनियर एनटीआर के फैंस ने आतिशबाजी और डीजे डांस के साथ सिनेमा थिएटरों में भव्य समारोह का आयोजन किया.
विजयवाड़ा के अन्नपूर्णा थिएटर में RRR मूवी शो बाधित हुआ. तकनीकी कारण से शो शुरू होने के एक घंटे के भीतर स्क्रीन बंद हो गई. इससे नाराज दर्शकों ने थिएटर के फर्नीचर तोड़ डाले. पुलिस ने बीच-बचाव कर विवाद को सुलझाया. इस दौरान कई दर्शक घायल हो गए. फैंस के जोशीले रिएक्शन के कारण कुरनूल जिले में थिएटर मालिक ने ऐहतियाती कदम उठाया. स्क्रीन के सामने लोहे की बाड़ लगा दी. पश्चिम गोदावरी जिले के तनुकु में भी रिटेनिंग वॉल और कांटेदार तार की बाड़ लगाई गई.
आंध्रप्रदेश के श्रीकालहस्ती में थिएटर में प्रशंसकों ने ऑनलाइन टिकट नहीं मिलने पर हंगामा किया. फैंस ने कुरनूल जिले के कोडुमुरु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि टिकटों को ब्लैक में बेचा जा रहा है. अनंतपुर के एसवी थिएटर में आरआरआर फिल्म देखते समय एक एक दर्शक की मौत हो गई. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एसवी थिएटर में फिल्म आरआरआर का बेनेफिट शो देखने के दौरान ओबुलेसु (30) नामक फैन को दिल का दौरा पड़ा था. आनन-फानन में उसके दोस्त उसे अस्पताल ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पूर्वी गोदावरी जिले के पिथापुरम में श्री अन्नपूर्णा थिएटर में एक दर्शक बंदूक लेकर आया. पुलिस ने बालाजी नाम के उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, उससे बरामद बंदूक नकली थी.
बता दें कि RRR के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर दर्शक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में क्रेजी थे. इसे भारत में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. तेलगू स्टेट में 1800 स्क्रीन्स पर यह फिल्म रीलीज हुई है. हिंदी भाषी इलाकों में लगभग 2000 स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया है. इसके तमिल वर्जन को तमिलनाडु में 1200 स्क्रीन्स मिले हैं. इसके अलावा इसके मलयालम को भी 500 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. माना जा रहा है कि जिस तरह से ओपनिंग डे में दर्शकों का सपोर्ट मिला है, उससे यह फिल्म बड़ा कलेक्शन करने वाली है. एसएस राजामौली की RRR उनकी पुरानी फिल्म बाहुबली का रेकॉर्ड तोड़ सकती है.
पढ़ें : 'दसवीं' का पहला गाना 'मचा-मचा' रिलीज, अभिषेक बच्चन ने दिखाया देसी स्वैग