ETV Bharat / bharat

Maharashtra News : ट्रेन यात्री को आया हार्ट अटैक, आरपीएफ जवानों ने बचाई जान - महाराष्ट्र खबर

महाराष्ट्र में एक ट्रेन यात्री की जान दो आरपीएफ जवानों ने बचाई. यात्री को हार्ट अटैक आया था, जवानों ने सीने को पंप कर उसे सांस लेने में मदद की.

Sadiq Ismail Patel
सादिक इस्माइल पटेल
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:47 PM IST

सोलापुर : आरपीएफ जवानों की सजगता से एक ट्रेन यात्री की जान बच गई. यात्री का नाम सादिक इस्माइल पटेल (45) है. मामला रविवार का है. 11 जून को रात करीब 10.30 बजे सोलापुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के दो जवानों एएसआई अजय महाजन और एएसआई एमपी सिंह ने दिल का दौरा पड़ने वाले यात्री की जान बचाई.

दरअसल सोलापुर रेलवे स्टेशन पर रुकी सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठे एक यात्री को हार्ट अटैक आया था. आरपीएफ के जवानों ने यात्री को ट्रेन के डिब्बे से बाहर निकाला और उसकी सांस को राहत देने के लिए अपने हाथ से उसके सीने को पंप किया. सादिक पटेल की सांसें लगभग थम चुकी थीं.

देखिए वीडियो

समय पर सूचना से बची जान : सिद्धेश्वर एक्सप्रेस सोलापुर से मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी. सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के जनरल कोच में खासी भीड़ थी. इसी दौरान सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठे सादिक पटेल को हार्ट अटैक आया. किसी की नजर पड़ते ही उसने रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों को इसकी जानकारी दी.

सीपीआर देकर बचाया : अजय महाजन और एमपी सिंह दिल का दौरा पड़ने वाले सादिक पटेल को तुरंत जनरल कोच से प्लेटफॉर्म पर ले आए. यात्री को प्लेटफॉर्म पर बेंच पर लिटा दिया गया और सीने पर दबाव (सीपीआर) किया गया. श्वास चलने लगी. सीने की पंपिंग के कारण सादिक पटेल कुछ ही देर में उठ खड़े हुए. बाद में आरपीएफ जवानों ने तुरंत यात्री के रिश्तेदार राजसब पटेल को सूचना दी. रिश्तेदार ने सादिक पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया.

UP: झांसी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिर रहे यात्री को सिपाही ने ऐसे बचाया, देखें VIDEO

सोलापुर : आरपीएफ जवानों की सजगता से एक ट्रेन यात्री की जान बच गई. यात्री का नाम सादिक इस्माइल पटेल (45) है. मामला रविवार का है. 11 जून को रात करीब 10.30 बजे सोलापुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के दो जवानों एएसआई अजय महाजन और एएसआई एमपी सिंह ने दिल का दौरा पड़ने वाले यात्री की जान बचाई.

दरअसल सोलापुर रेलवे स्टेशन पर रुकी सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठे एक यात्री को हार्ट अटैक आया था. आरपीएफ के जवानों ने यात्री को ट्रेन के डिब्बे से बाहर निकाला और उसकी सांस को राहत देने के लिए अपने हाथ से उसके सीने को पंप किया. सादिक पटेल की सांसें लगभग थम चुकी थीं.

देखिए वीडियो

समय पर सूचना से बची जान : सिद्धेश्वर एक्सप्रेस सोलापुर से मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी. सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के जनरल कोच में खासी भीड़ थी. इसी दौरान सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठे सादिक पटेल को हार्ट अटैक आया. किसी की नजर पड़ते ही उसने रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों को इसकी जानकारी दी.

सीपीआर देकर बचाया : अजय महाजन और एमपी सिंह दिल का दौरा पड़ने वाले सादिक पटेल को तुरंत जनरल कोच से प्लेटफॉर्म पर ले आए. यात्री को प्लेटफॉर्म पर बेंच पर लिटा दिया गया और सीने पर दबाव (सीपीआर) किया गया. श्वास चलने लगी. सीने की पंपिंग के कारण सादिक पटेल कुछ ही देर में उठ खड़े हुए. बाद में आरपीएफ जवानों ने तुरंत यात्री के रिश्तेदार राजसब पटेल को सूचना दी. रिश्तेदार ने सादिक पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया.

UP: झांसी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिर रहे यात्री को सिपाही ने ऐसे बचाया, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.