उदयपुर. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी और दामाद के रॉयल वेडिंग फंक्शन उदयपुर के खूबसूरत ताज अरावली रिसोर्ट में चल रहे हैं. सोमवार पूरे दिन और रात में भी पायजामा पार्टी हुई, जिसमें आमिर खान के दामाद और बेटी ने खूबसूरत डांस किया. इस पार्टी में जहां जेंट्स ने सफेद कलर का कुर्ता और ग्रे कलर की लूंगी पहनी हुई थी, वहीं लेडीज ग्रे कलर के नाइट शूट पहने दिखीं. पार्टी के दौरान आमिर खान सहित उनकी बेटी, दामाद नुपुर सहित बाकी परिवार के लोग इस विशेष परिधान में शामिल हुए.
मराठी, पंजाबी और बॉलीवुड के गानों पर झूमे : इस पार्टी के दौरान आमिर खान की बेटी और दामाद के साथ पूरा परिवार मराठी पंजाबी और बॉलीवुड के गानों पर झूमता नजर आया. मिस्टर परफेक्शनिस्ट, बेटी इरा खान और दामाद नुपुर ने लूंगी डांस किया. इस बीच परिवार के लोग भी अलग-अलग संगीत पर थिरकते नजर आए.
पढ़ें : मेहमानों का आमिर ने किया ऐसे स्वागत, आज से शुरू होगा वेडिंग फंक्शन
आज होगी संगीत नाइट : मराठी कल्चर से हो रही इस शादी में 10 जनवरी को शाम 4 बजे 'वोऊ' (प्रतिज्ञा) फंक्शन भी आयोजित होगा, जो वेडिंग का रोचक हिस्सा बनेगा. सोमवार मेहंदी सेरेमनी के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने हाथों में मेहंदी रचाई. वहीं, दोनों मेहमानों के साथ बॉलीवुड गानों पर भी ठुमकते दिखाई दिए. इस बीच सोमवार रात को 'पायजामा पार्टी' आयोजित हुई जिसकी ड्रेस थीम पायजामा, लूज टी शर्ट व टॉप कुर्ती रखा गया. मेहमान भी इस परिधान में सरल व कन्फर्ट अंदाज में दिखे. इस रॉयल वेडिंग फंक्शन में आज मंगलवार को संगीत सेरेमनी होगी, जिसमें जाने-माने कई बॉलीवुड सितारें शामिल हो सकते हैं. इसमें मराठी, गुजराती, पंजाबी के साथ राजस्थानी गानें भी बजाए जाएंगे. इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों मेहमानों को अपनी कला से मुरीद करते दिखेंगे. सेरेमनी में आमिर खान भी अपनी बेटी की वेडिंग में खास गाना गा सकते हैं.
रिसोर्ट के मेवाड़ हॉल में होगी सेरेमनी : उदयपुर में तीन दिन होने वाली इस सेरेमेनी के अंतिम दिन 10 जनवरी को शाम 4 बजे 'वाऊ' फंक्शन होगा, जिसमें दूल्हा-दुल्हन जो पहले ही रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके हैं, एक दूसरे के होने की प्रतिज्ञा लेंगे. मराठी कल्चर से वैवाहिक रस्में भी हो सकती है.