ETV Bharat / bharat

राजस्थान के चूरू में कार और बोलेरो की भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, 4 घायल

राजस्थान के चूरू जिले में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. कार और बोलेरो की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए.

Road Accident in Churu
Road Accident in Churu
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 3:15 PM IST

चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के गांव भादासर के पास गुरुवार देर रात कार और बोलेरो के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बारात से लौटते समय हुआ हादसा : थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि गांव दुलरासर के ललित पुत्र श्यामलाल पारीक की शादी थी, जिसकी बारात बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील में गई थी. बारात में जाने वाले वापस गांव दुलरासर आ रहे थे. इस दौरान बीकानेर रोड पर भादासर के पास कार और बोलोरो गाड़ी की जबरदस्त भिड़त हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायल 6 लोगों को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गयां, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया. यहां पर इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें. Rajasthan : PM मोदी की सभा में सुरक्षा के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी ट्रोले से टकराई, 6 जवानों की मौत

इनकी हुई मौत, ये हुए घायल : हादसे में दुलारासर गांव निवासी मुरलीधर पारीक पुत्र परसराम पारीक, नोपाराम पारीक पुत्र मालाराम पारीक, मदनलाल पारीक पुत्र हरुराम पारीक, भोम सिंह पुत्र मेजरसिंह और एक यूपी निवासी की मौत हो गई है. घायलों में दुलरासर गांव के मालाराम पुत्र मोहनराम, श्रवण पुत्र दुलाराम और दो उत्तर प्रदेश निवासी शामिल हैं, जिनका इलाज बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में चल रहा है.

पुलिस ने तीन मृतकों के शवों को सरदारशहर अस्पताल की मोर्चरी में, जबकि दो मृतकों का शव को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार को पुलिस ने सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखे तीन शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए भी पुलिस रवाना हो चुकी है. वहां पर भी दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के गांव भादासर के पास गुरुवार देर रात कार और बोलेरो के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बारात से लौटते समय हुआ हादसा : थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि गांव दुलरासर के ललित पुत्र श्यामलाल पारीक की शादी थी, जिसकी बारात बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील में गई थी. बारात में जाने वाले वापस गांव दुलरासर आ रहे थे. इस दौरान बीकानेर रोड पर भादासर के पास कार और बोलोरो गाड़ी की जबरदस्त भिड़त हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायल 6 लोगों को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गयां, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया. यहां पर इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें. Rajasthan : PM मोदी की सभा में सुरक्षा के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी ट्रोले से टकराई, 6 जवानों की मौत

इनकी हुई मौत, ये हुए घायल : हादसे में दुलारासर गांव निवासी मुरलीधर पारीक पुत्र परसराम पारीक, नोपाराम पारीक पुत्र मालाराम पारीक, मदनलाल पारीक पुत्र हरुराम पारीक, भोम सिंह पुत्र मेजरसिंह और एक यूपी निवासी की मौत हो गई है. घायलों में दुलरासर गांव के मालाराम पुत्र मोहनराम, श्रवण पुत्र दुलाराम और दो उत्तर प्रदेश निवासी शामिल हैं, जिनका इलाज बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में चल रहा है.

पुलिस ने तीन मृतकों के शवों को सरदारशहर अस्पताल की मोर्चरी में, जबकि दो मृतकों का शव को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार को पुलिस ने सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखे तीन शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए भी पुलिस रवाना हो चुकी है. वहां पर भी दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 24, 2023, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.