कोटा. राजस्थान के कोटा में दशहरा मैदान के विजयश्री रंगमंच पर मंगलवार को सेवानिवृत्ति गौरव समारोह आयोजित किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले दुनिया के सबसे कमजोर देश में भारत की गिनती होती थी. ऐसा माना जाता था कि भारत की स्थिति साउथ अफ्रीका, ब्राजील, टर्की और इंडोनेशिया जैसे देशों की तरह हो जाएगी. यह देश दुनिया पर बोझ बनते जा रहे थे, लेकिन आज 10 साल बाद भारत पांचवीं महाशक्ति के रूप में उभर कर दुनिया के सामने आया है. सितंबर 2022 को दुनिया की पांचवीं आर्थिक महाशक्ति बना.
यह परिवर्तन जो पहले न्यू इंडिया की नींव व पौध हमारे शिक्षकों ने डाली थी, उसकी बदौलत हुआ है. न्यू इंडिया में भविष्य दिख रहा है. हमने सपने में भी नहीं सोचा था और कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन संभव हो गया है. न्यू इंडिया का कॉन्सेप्ट भारत में चल रहा है. ऐसे में यहां के युवा 2047 में भारत को बुलंदियों के शिखर पर पहुंचा देगा. आज इन शिक्षकों की बदौलत ही चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग करवाकर नए भारत के निर्माण के सपने को साकार किया है. ये नए भारत के निर्माण की शुरुआत है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी और अध्यक्षता लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने की. इस दौरान मंच पर विधायक मदन दिलावर, अशोक डोगरा, कल्पना देवी, चंद्रकांता मेघवाल और संदीप शर्मा व पूर्व विधायक हीरालाल नागर मौजूद रहे.
पढ़ें : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महिलाओं को बताया देश की ताकत, बच्चों के बीच खोला 'सीक्रेट'
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, इंटरनेट यूजर्स में देश नंबर वन : बदलते दौर में दुनिया भारत पर नजर रख रही है. यहां की प्रगति देख रही है. भारत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में सबसे आगे है. यहां पर 46 फीसदी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हो रहा है. इस मामले में अमेरिका, यूके, फ्रांस व जर्मनी चारों देशों के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को भी जोड़ लिया जाए और भारत के ट्रांजैक्शन में चार का भाग दे दिया जाए, तब भी इन चारों देशों के ट्रांजैक्शन का नंबर बराबरी में नहीं आता है. इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत चीन और अमेरिका को मिलकर भी ज्यादा है. कुछ लोग राजनीति में बेकार की बातें करते हैं और परेशान हो जाते हैं, जबकि राजनीति में डिबेट, डायलॉग, डिस्कशन काफी जरूरी है. हम अपने इंस्टीट्यूशंस को कलंकित नहीं करने दे सकते हैं.
इन्वेस्टमेंट का फेवरेट डेस्टिनेशन बन गया भारत : उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि जेब गर्म करने की प्रवृत्ति पर तात्कालिक रोक लगानी होगी. उन्होंने टीचर्स से कहा कि आपने छात्रों को तैयार किया है. ज्ञान और ताकत दी है, यह ब्राइट स्पॉट फॉर ग्लोबल इकोनॉमी है. इसके साथ ही इन्वेस्टमेंट का फेवरेट डेस्टिनेशन भारत बना है. दुनिया के किसी भी देश में इतने स्टार्टअप नहीं हैं, जितने भारत में हैं. यह भारत के बदलने और बदलते भारत की तस्वीर है. भारत का वातावरण प्रतिभा दिखा रहा है, यहां का पूरा इकोसिस्टम बदल रहा है. हमारे समय में लोन लेने में भी काफी परेशानी आती थी, आज पैसा पूरा खाते में पहुंच जाता है. योजनाओं का सीधा फायदा डीबीटी के जरिए लोगों तक पहुंच रहा है. सरकारी सिस्टम से दलाल गायब हो गए हैं.
सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश हो रही है : केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश चल रही है. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपती धनखड़ और लोकसभा स्पीकर बिरला दोनों राजस्थान से आते हैं और ये पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात है. दोनों ही सदन को बेहतरीन तरीके से चला रहे हैं. इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपराष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री जोशी का शुक्रिया अदा किया. साथ ही रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड कर्मी उनकी रीढ़ की हड्डी हैं और वे उनके आशीर्वाद से ही आगे बढ़ रहे हैं.