पटना : पद्मश्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के द्वारा देश को 2014 में आजादी मिलने के बयान दिए जाने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. देशभर में कंगना के इस बयान की खूब किरकिरी हो रही है. इस बयान के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कंगना से पद्मश्री सम्मान वापस लेने की मांग की तो वहीं उनकी बहू दीपा मांझी ने देसी भाषा में बॉलीवुड अभिनेत्री पर निशाना साधा है. वहीं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी कंगना को खरी-खोटी सुनाई है.
-
ई कंगना रनौत के पता नहीं है कि एकरा जईसन कलमुही के हमनी बिहारी गोबर पाथे लायक़ नहीं बुझते हैं।
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) November 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पद्म सम्मान मिल गया तो शहीदों को ही अपमानित करने लगी।
अरे हो देशद्रोही कंगना,औक़ात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव,मुंह कीचड़ में ना डुबा दिया तो कहना।
लतखोर!
“शुर्पणखा की बहन कंगना”
">ई कंगना रनौत के पता नहीं है कि एकरा जईसन कलमुही के हमनी बिहारी गोबर पाथे लायक़ नहीं बुझते हैं।
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) November 12, 2021
पद्म सम्मान मिल गया तो शहीदों को ही अपमानित करने लगी।
अरे हो देशद्रोही कंगना,औक़ात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव,मुंह कीचड़ में ना डुबा दिया तो कहना।
लतखोर!
“शुर्पणखा की बहन कंगना”ई कंगना रनौत के पता नहीं है कि एकरा जईसन कलमुही के हमनी बिहारी गोबर पाथे लायक़ नहीं बुझते हैं।
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) November 12, 2021
पद्म सम्मान मिल गया तो शहीदों को ही अपमानित करने लगी।
अरे हो देशद्रोही कंगना,औक़ात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव,मुंह कीचड़ में ना डुबा दिया तो कहना।
लतखोर!
“शुर्पणखा की बहन कंगना”
दीपा संतोष मांझी ने ट्वीट करते हुए सीधे-सीधे कंगना रनौट का नाम लेते हुए लिखा 'ई कंगना रनौत के पता नहीं है कि एकरा जईसन कलमुंही के हमनी बिहारी गोबर पाथे लायक नहीं बुझते हैं. पद्म सम्मान मिल गया तो शहीदों को ही अपमानित करने लगी. अरे हो देशद्रोही कंगना, औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव, मुंह कीचड़ में ना डुबा दिया तो कहना. लतखोर! शूर्पणखा की बहन कंगना.'
बता दें कि स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को कंगना की ओर से 'भीख' बताने पर पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने बेहद तल्ख लहजा अपनाया था. उन्होंने कहा था कि 'महामहिम राष्ट्रपति को अविलंब कंगना रनौत से पद्म श्री सम्मान वापस लेना चाहिए. नहीं तो दुनिया ये समझेगी कि गांधी, नेहरू, भगत सिंह, पटेल, कलाम, मुखर्जी, सावरकर सब के सब ने भीख मांगी तो आजादी मिली. लानत है ऐसे कंगना पर. ऐसे टॉक के लिए माफी मांगे और सभी चैनल कंगना को बैन करें.'
इसी क्रम में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना कंगना का नाम लिए दनादन कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, 'शहीदों की जान जिसे भीख लगती है, फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है.' एक दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने लिखा कि 'नया इतिहास लिखा जाएगा, आजादी को भीख बताकर, अंधभक्तों के पप्पा का गुणगान किया जाएगा.'
रोहिणी ने कंगना पर कई अन्य ट्वीट करते हुए लिखा- 'आजादी को भीख बताया करती है, हजारों स्वतंत्रता सेनानियों को अपमान कर अंधभक्तों के पप्पा के गुणगान में चरण वंदना किया करती है.', 'शहीदों का अपमान किया करो, अंधभक्तों के पप्पा से पद्मश्री अवॉर्ड लिया करो', 'ये माफी... वीर सावरकर के वंशज हैं, आजादी को भीख बताकर पद्मश्री अवार्ड पा लेते हैं.', 'ये कौन सी आजादी दिलाई तूने, सत्ता के चरण वंदन में दासी का फर्ज निभाया तूने.'