ETV Bharat / bharat

गहलोत सरकार के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, हेमा नहीं कैटरीना के गालों जैसी हो सड़कें

राजस्थान में गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) के राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सड़कें कैटरीना कैफ (Katrina kaif) के गालों जैसी बनानी चाहिए.

rajendra
rajendra
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 5:17 PM IST

जयपुर : बात बेहूदगी की है और दुर्भाग्य से सियासी है. एक तरफ राजस्थान महिला अपराध के मामले में टॉप पर है तो दूसरी तरफ प्रदेश के जिस मुखिया पर अपराधों को नियंत्रित करने का जिम्मा है, उसके मंत्री महिलाओं को लेकर बेहूदा बयानबाजी करने से बाज नहीं आते.

मामला ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का है. गुढ़ा ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसने महिलाओं की गरिमा को परोक्ष रूप से चुनौती दी है. गुढ़ा झुंझुनू के उदयपुरवाटी से विधायक हैं. विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत के बारे में जब गुढ़ा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने शर्मनाक और विवादित बात कह डाली. राजेंद्र गुढ़ा ने सड़क को लेकर उठी शिकायत की चर्चा पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर से करते हुए कह दिया कि मेरे गांव में कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए.

राज्यमंत्री गुढ़ा ने इससे पहले कहा था कि सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बननी चाहिए, फिर खुद ही बोले के हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं, वहां मौजूद लोगों से गुढ़ा ने मौजूदा दौर की अभिनेत्री का नाम पूछा और कहा कि मेरे क्षेत्र में कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए.

डोटासरा भी दे चुके हैं विवादित बयान

गौरतलब है कि गुढ़ा से पहले महिलाओं को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी कुछ दिन पहले घिर गए थे. बालिका सम्मान समारोह में डोटासरा ने कहा था कि जिन स्कूलों में महिला स्टाफ ज्यादा होता है वहां झगड़े ज्यादा होते हैं.

आजम से लेकर लालू तक के बिगड़े बोल

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भी जया प्रदा को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया था. साल 2005 में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया था. कहा था कि बिहार की सड़कें हम हेमा मालिनी के गालों जैसी बनवा देंगे.

पढ़ेंः होमवर्क नहीं किया तो पिता ने हाथ-पैर बांधकर उल्टा लटकाया, बच्चा रोते हुए बोला- मार दो मुझे, मामला दर्ज

जयपुर : बात बेहूदगी की है और दुर्भाग्य से सियासी है. एक तरफ राजस्थान महिला अपराध के मामले में टॉप पर है तो दूसरी तरफ प्रदेश के जिस मुखिया पर अपराधों को नियंत्रित करने का जिम्मा है, उसके मंत्री महिलाओं को लेकर बेहूदा बयानबाजी करने से बाज नहीं आते.

मामला ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का है. गुढ़ा ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसने महिलाओं की गरिमा को परोक्ष रूप से चुनौती दी है. गुढ़ा झुंझुनू के उदयपुरवाटी से विधायक हैं. विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत के बारे में जब गुढ़ा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने शर्मनाक और विवादित बात कह डाली. राजेंद्र गुढ़ा ने सड़क को लेकर उठी शिकायत की चर्चा पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर से करते हुए कह दिया कि मेरे गांव में कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए.

राज्यमंत्री गुढ़ा ने इससे पहले कहा था कि सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बननी चाहिए, फिर खुद ही बोले के हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं, वहां मौजूद लोगों से गुढ़ा ने मौजूदा दौर की अभिनेत्री का नाम पूछा और कहा कि मेरे क्षेत्र में कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए.

डोटासरा भी दे चुके हैं विवादित बयान

गौरतलब है कि गुढ़ा से पहले महिलाओं को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी कुछ दिन पहले घिर गए थे. बालिका सम्मान समारोह में डोटासरा ने कहा था कि जिन स्कूलों में महिला स्टाफ ज्यादा होता है वहां झगड़े ज्यादा होते हैं.

आजम से लेकर लालू तक के बिगड़े बोल

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भी जया प्रदा को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया था. साल 2005 में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया था. कहा था कि बिहार की सड़कें हम हेमा मालिनी के गालों जैसी बनवा देंगे.

पढ़ेंः होमवर्क नहीं किया तो पिता ने हाथ-पैर बांधकर उल्टा लटकाया, बच्चा रोते हुए बोला- मार दो मुझे, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.