ETV Bharat / bharat

Ajmer Delhi Vande Bharat : वंदे भारत ट्रेन की किराया सूची जारी. देखिए यात्रियों को कितना देना होगा किराया - Vande Bharat express train fare list

अजमेर से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए इंतजार का समय लगभग खत्म हो गया है. रेलवे ने इसके किराया की सूची जारी कर दी है और आज दोपहर बाद से इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. आइए बताते हैं कि यात्रियों के कितना किराया अदा करना होगा.

वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:45 AM IST

अलवर. अजमेर दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन का कार्यक्रम आज शुरू हो चुका है. आज 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर जयपुर से रवाना करेंगे. कल यानी गुरुवार 13 तारीख से यात्री इसमें सफर कर सकेंगे. ऐसे में रेलवे ने आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की किराया सूची जारी कर दी है. ईटीवी भारत पर देखें सबसे पहले दिल्ली गुड़गांव अलवर जयपुर अजमेर जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों को कितना किराया देना होगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की किराया सूची
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की किराया सूची
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आज यानी बुधवार दोपहर तक आरक्षण केंद्र पर ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रेलवे ने अजमेर से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रेन नंबर 20977 तो दिल्ली से अजमेर जाने वाली वंदे बार एक्सप्रेस ट्रेन को 20978 नंबर दिया है. इन नंबरों से अजमेर दिल्ली वंदे भारत ट्रेन यात्री ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 20977 अजमेर से दिल्ली जाते समय अजमेर से जयपुर का सामान्य चेयर कार 505 रुपए, इकनॉमी क्लास 970 रुपए, अजमेर से अलवर जंक्शन का सामान्य चेयर कार 875 रुपए, इकोनामी चेयर का 1640 रुपए, अजमेर से गुड़गांव सामान्य चेयर कार 1075 रुपए, इकोनामी चेयर कार 2045 रुपए तय किए गए हैं. जयपुर से अलवर जंक्शन के सामान्य चेयरकार 645 रुपए, इकोनामी क्लास के 1175 रुपए, जयपुर से गुड़गांव सामान्य चेयर का 860 रुपए, इकोनामी चेयरकार 1600 रुपए, जयपुर से दिल्ली सामान्य चेयर कार 880 रुपए, इकोनॉमिक्स क्लास 1650 रुपए, अलवर से गुड़गांव सामान्य चेयर कार 495 रुपए, इकोनामी क्लास 950 रुपए, अलवर से दिल्ली सामान्य चेयर कार 520 रुपए, इकनॉमी क्लास 1005 रुपए किराया अदा करना होगा.

पढ़ें Ajmer-Delhi Vande Bharat Express : ट्रेन को पीएम मोदी वर्चुअल दिखाएंगे हरी झडी, जानिए क्या है खास

इसी तरह से गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली से अजमेर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से अलवर सामान्य क्लास में 795 रुपए, इकोनामी क्लास में 1340 रुपए, दिल्ली से जयपुर सामान्य चेयर कार 1050 रुपए, इकोनामी क्लास में 1845 रुपए, दिल्ली से अजमेर सामान्य चेयर कार 1250 रुपए, इकोनामी चेयर कार में 2270 रुपए, गुडगांव से अलवर सामान्य 765 रुपए, इकोनामी क्लास में 1280 रुपए, गुडगांव से जयपुर सामान्य में 1025 रुपए, इकोनामी क्लास में 1795 रुपए, गुड़गांव से अजमेर सामान्य क्लास में 1240 रुपए, इकनॉमी क्लास में 2240 रुपए, अलवर से जयपुर सामान्य क्लास में 745 रुपए, इकोनामी क्लास में 1265 रुपए, अलवर से अजमेर सामान्य क्लास में 975 रुपए, इकनॉमी क्लास में 1730 रुपए व जयपुर से अजमेर सामान्य क्लास में 505 रुपए और इकोनामी क्लास में 970 रुपए किराया यात्रियों को देना होगा.

अलवर. अजमेर दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन का कार्यक्रम आज शुरू हो चुका है. आज 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर जयपुर से रवाना करेंगे. कल यानी गुरुवार 13 तारीख से यात्री इसमें सफर कर सकेंगे. ऐसे में रेलवे ने आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की किराया सूची जारी कर दी है. ईटीवी भारत पर देखें सबसे पहले दिल्ली गुड़गांव अलवर जयपुर अजमेर जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों को कितना किराया देना होगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की किराया सूची
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की किराया सूची
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आज यानी बुधवार दोपहर तक आरक्षण केंद्र पर ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रेलवे ने अजमेर से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रेन नंबर 20977 तो दिल्ली से अजमेर जाने वाली वंदे बार एक्सप्रेस ट्रेन को 20978 नंबर दिया है. इन नंबरों से अजमेर दिल्ली वंदे भारत ट्रेन यात्री ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 20977 अजमेर से दिल्ली जाते समय अजमेर से जयपुर का सामान्य चेयर कार 505 रुपए, इकनॉमी क्लास 970 रुपए, अजमेर से अलवर जंक्शन का सामान्य चेयर कार 875 रुपए, इकोनामी चेयर का 1640 रुपए, अजमेर से गुड़गांव सामान्य चेयर कार 1075 रुपए, इकोनामी चेयर कार 2045 रुपए तय किए गए हैं. जयपुर से अलवर जंक्शन के सामान्य चेयरकार 645 रुपए, इकोनामी क्लास के 1175 रुपए, जयपुर से गुड़गांव सामान्य चेयर का 860 रुपए, इकोनामी चेयरकार 1600 रुपए, जयपुर से दिल्ली सामान्य चेयर कार 880 रुपए, इकोनॉमिक्स क्लास 1650 रुपए, अलवर से गुड़गांव सामान्य चेयर कार 495 रुपए, इकोनामी क्लास 950 रुपए, अलवर से दिल्ली सामान्य चेयर कार 520 रुपए, इकनॉमी क्लास 1005 रुपए किराया अदा करना होगा.

पढ़ें Ajmer-Delhi Vande Bharat Express : ट्रेन को पीएम मोदी वर्चुअल दिखाएंगे हरी झडी, जानिए क्या है खास

इसी तरह से गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली से अजमेर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से अलवर सामान्य क्लास में 795 रुपए, इकोनामी क्लास में 1340 रुपए, दिल्ली से जयपुर सामान्य चेयर कार 1050 रुपए, इकोनामी क्लास में 1845 रुपए, दिल्ली से अजमेर सामान्य चेयर कार 1250 रुपए, इकोनामी चेयर कार में 2270 रुपए, गुडगांव से अलवर सामान्य 765 रुपए, इकोनामी क्लास में 1280 रुपए, गुडगांव से जयपुर सामान्य में 1025 रुपए, इकोनामी क्लास में 1795 रुपए, गुड़गांव से अजमेर सामान्य क्लास में 1240 रुपए, इकनॉमी क्लास में 2240 रुपए, अलवर से जयपुर सामान्य क्लास में 745 रुपए, इकोनामी क्लास में 1265 रुपए, अलवर से अजमेर सामान्य क्लास में 975 रुपए, इकनॉमी क्लास में 1730 रुपए व जयपुर से अजमेर सामान्य क्लास में 505 रुपए और इकोनामी क्लास में 970 रुपए किराया यात्रियों को देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.