उदयपुर. 28 जून 2022 को उदयपुर शहर के मालदास स्ट्रीट में हुई कन्हैयालाल की निर्मम हत्याकांड की आज पहली बरसी है. क्रूर तरीके से अंजाम दिए गए इस वारदात को याद करके आज भी आमजन सहम जाते हैं. इस हत्याकांड को एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन गुनहगारों को अब तक सजा नहीं मिल सकी है. कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद परिजन जहां हर दिन गुनहगारों को सजा मिलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय निवासियों का भी कहना है कि हत्याकांड के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वहीं, पूरे शहरभर में सुरक्षा की द्दष्टि से पुलिस जाप्ता तैनात रहा. इस हत्याकांड को लेकर एक फिल्म भी बन रही है.
कन्हैया हत्याकांड पर बनेगी फिल्मः कन्हैयालाल हत्याकांड मामले को लेकर अब जल्द ही फिल्म पर्दे पर नजर आएगी. फिल्म के निर्माता अमित जानी इस हत्याकांड की पहली बरसी पर उदयपुर पहुंचे. निर्माता अमित जानी ने कन्हैयालाल के परिजनों से बातचीत की और उन्हें अपनी फिल्म A Tailor Murder Story के बारे में अवगत कराया. मीडियाकर्मियों से बातचीत में अमित जानी ने साफ किया कि उनकी फिल्म इस पूरे घटनाक्रम के सभी तथ्यों को सामने लाएगी और कन्हैयालाल को इंसाफ दिलाने में मददगार भी साबित होगी. उन्होंने कहा कि फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली जाएगी.
पहली बरसी पर नम आंखों से दी श्रद्धांजलिः कन्हैयालाल हत्यकां की पहली बरसी पर उदयपुर में ब्लड डोनेशन कैंप के साथ ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कन्हैयालाल की पत्नी जसोदा के साथ ही दोनों बेटे यश और तरुण भी मौजूद रहे. दोनों बेटों के साथ पत्नी जसोदा ने नम आंखों से कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि दी. इस बीच उदयपुर के टाउन हॉल में बड़ी संख्यां में लोग ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंचे. उदयपुर में सर्व हिंदू समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में विधायक फूलसिंह मीणा, प्रति शक्तावत, जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भिंडर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. रक्तदान करने के लिए बड़ी संख्या में शिविर में सर्व समाज के लोग पहुंचे और उन्होंने कन्हैयालाल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. शिविर में रक्तदान करने वालों को हेलमेट और हनुमान चालीसा प्रदान की गई. शिविर के दौरान विधायक प्रीति शक्तावत ने भी रक्तदान करके कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि अर्पित की.
मालदास स्ट्रीट में हुई थी निर्मम हत्याः उदयपुर के मालदास स्ट्रीट के भूत महल गली में 28 जून 2022 को आज ही के दिन रियाज और गौश मोहम्मद ने कन्हैयालाल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. हत्याकांड के दौरान आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था और इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया था. इस वीडियो के जरिए दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की गई थी. इस हत्यकांड के बाद उदयपुर का बाजार भी पटरी से उतर गया था. इस बीच शासन-प्रशासन की सतर्कता के चलते धीरे-धीरे बाजार में हालात बेहतर होने लगे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए व्यापारियों ने कहा कि कन्हैयालाल हत्याकां के दौरान भले ही लोगों में डर और भय का माहौल था, लेकिन अब स्थिति सामान्य है.
गुनहगारों को मिले सख्त सजाः कन्हैयालाल हत्याकांड की पहली बरसी पर उनकी पत्नी यशोदा और पुत्र यश, तरुण ने कहा कि 1 साल बीत जाने के बाद भी हमारे पिता को न्याय नहीं मिला है. कन्हैया के बेटे यश ने तो 3 संकल्प लिए हुए हैं. यश ने बताया कि जब तक उनके पिता के हत्यारों को फांसी नहीं होगी, वह बाल नहीं कटवाएगा. साथ ही चप्पल नहीं पहनेगा. यश ने बताया कि कन्हैयालाल की अस्थियां भी घर पर रखी हुई है. उन्होंने कहा कि इन अस्थियों को तभी गंगा में प्रवाहित किया जाएगा, जब मेरे पिता को न्याय मिलेगा.
कन्हैयालाल हत्याकांड का चश्मदीद सदमे मेंः वहीं, दूसरी ओर कन्हैया हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा को ऐसा सदमा लगा कि उन्हें दो बार ब्रेन हेमरेज हुआ. राजकुमार शर्मा की हंसती खेलती जिंदगी पर ग्रहण लग गया है. अब राजकुमार शर्मा इस स्थिति में पहुंच गए हैं कि वह बेड से उठ कर खुद पानी तक नहीं पी पाते. राजकुमार शर्मा की पत्नी ने कहा कि बेटी की शादी की तैयारियों को लेकर कई सपने थे, लेकिन सपने अधूरे ही नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि परिवार का भरण पोषण करना भी अब मुश्किल नजर आता है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे थे कन्हैयालाल के घरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी कन्हैया के घर पहुंचे, जहां उन्होंने कन्हैया की पत्नी और उनके बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान जोशी ने कन्हैया के परिवार के हाल-चाल जाने. सीपी जोशी ने बेटे यश से पढ़ाई और काम के बारे में जानकारी ली. मुलाकात के बाद सीपी जोशी ने कहा कि एक साल बाद भी कन्हैया के हत्यारों को फांसी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि लोगों में डर का साया है. इस हत्याकांड के गवाह डर के साए में है. जोशी ने कहा कि न्यायालय के माध्यम से हम यही मांग करेंगे कि आरोपियों को फांसी हो. सीपी जोशी ने कहा कि जो डर अपराधियों में होना चाहिए, वह गवाहों और आमजन में है.