जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई के अटारी गांव के रहने वाले भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से पराजित किया था. जीत के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए भजनलाल शर्मा ने अपनी टीम को बधाई दी. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और दो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को भी शुभकामनाएं दी. इस दौरान भजनलाल शर्मा ने सभी का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य का विकास करेंगे. अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम छुएगी.
इस दौरान नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही कहा कि "मैं विश्वास दिलाता हूं कि राजस्थान की ये टीम प्रदेश की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी". वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की जीत है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने जालसाजी, भ्रष्टाचार और झूठ को शिकस्त दी है. अब नए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा. इस दौरान सीपी जोशी ने आला कमान की फैसले पर राजस्थान में प्रमुख पदों पर घोषित नाम को लेकर भी जानकारी दी.
पढ़ें. भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डीप्टी CM
डबल इंजन सरकार विकास की गति पकड़ेगी : भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जीत प्रदेश के आम कार्यकर्ता की जीत है, उनके अथक प्रयास की जीत है. अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम छुएगी.उन्होंने कहा कि ये जीत उन लाखों- करोड़ों कार्यकर्ताओं की जीत है, जिन्होंने इस कांग्रेस की भ्रष्टाचार और दृष्टीकरण की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया है. अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, विकास के नए आयाम छुएगी.
मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के बाद भजनलाल शर्मा ने पहले तो पार्टी कार्यालय पर पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद भजनलाल शर्मा मोती डूंगरी गणेश मंदिर और गोविंद देव जी के दरबार में पहुंचकर हाजिर लगाई. इसके बाद भजनलाल शर्मा सीधे पांच बत्ती स्थित भारती भवन पहुंचे, यहां पर उन्होंने संघ पदाधिकारी से मुलाकात की ओर आभार जताया.
पढ़ें. भजनलाल की मां हुई भावुक, बोलीं- बेटे की पहली चाहत थी राजनीति
-
राजस्थान में भाजपा विधायक दल के नेता के रुप में सर्वसम्मति से चुने जाने पर श्री @BhajanlalBjp जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में और भजनलालजी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई राह पर अग्रसर होगा, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है।… pic.twitter.com/Ese32NEL4j
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान में भाजपा विधायक दल के नेता के रुप में सर्वसम्मति से चुने जाने पर श्री @BhajanlalBjp जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में और भजनलालजी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई राह पर अग्रसर होगा, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है।… pic.twitter.com/Ese32NEL4j
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 12, 2023राजस्थान में भाजपा विधायक दल के नेता के रुप में सर्वसम्मति से चुने जाने पर श्री @BhajanlalBjp जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में और भजनलालजी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई राह पर अग्रसर होगा, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है।… pic.twitter.com/Ese32NEL4j
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 12, 2023राजस्थान में भाजपा विधायक दल के नेता के रुप में सर्वसम्मति से चुने जाने पर श्री @BhajanlalBjp जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में और भजनलालजी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई राह पर अग्रसर होगा, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है।… pic.twitter.com/Ese32NEL4j
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 12, 2023
सीएम पद पर बोले बालक नाथ : अलवर के पूर्व सांसद और तिजारा से नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालक नाथ ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं दी और भरोसा दिलाया कि उनके नेतृत्व में राजस्थान तरक्की करेगा. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए खुद को एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर बताया और कहा कि वह सिर्फ मीडिया की खबरों में ही रेस में थे. बाबा बालक नाथ ने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने सेवा का अवसर दिया है. बालक नाथ ने कहा कि यह भाजपा का अनुशासन ही है जो बताता है कि मुख्यमंत्री पद के लिए सर्वमान्य सुझाव को स्वीकार किया गया और इस बारे में किसी तरह की अफवाह पार्टी के प्लैटफार्म से नहीं फैलाई गई.
ये हैं भजनलाल शर्मा : 56 साल के भजनलाल शर्मा स्नातकोत्तर हैं, इस बार चुनाव में उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है. शर्मा शुरुआती दिनों में RSS, ABVP से जुड़े रहे और चार अलग-अलग प्रदेश अध्यक्षों के साथ संगठन में प्रदेश महामंत्री भी रहे. उनकी पहचान राज्य में भाजपा के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले महामंत्रियों में से एक है. 2003 में बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय तौर पर नदबई से चुनाव लड़े थे और हार गए थे, इससे पहले सरपंच का चुनाव भी लड़े थे. भजनलाल शर्मा के 2 बच्चे हैं, उनमें एक डॉक्टर है, जो जयपुर में रहते हैं और उनका ट्रांसपोर्ट का काम है.