ETV Bharat / bharat

Mission of Green Man : नरपत ने पूरी की 30 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा - नरपत सिंह ने पूरी की 30 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा

राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले ग्रीन मैन के नाम से मशहूर नरपत सिंह राजपुरोहित ने अपनी साइकिल यात्रा (Cycling Tour of Green Man) जयपुर में अमर ज्योति जवान सर्किल पर पूरी की. यात्रा के दौरान नरपत सिंह ने जगह-जगह पर जाकर पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश दिया. आप भी जानिए इस साहसिक सफर की कहानी...

Mission of Green Man
नरपत ने पूरी की 30 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 10:46 PM IST

बाड़मेर : एक शख्स जिसने 20 से अधिक राज्यों में साइकिल चलाई, इसलिए कि पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर लोग जागरूक हो सकें. 95 हजार पौधे लगाए, ताकि लोग साफ हवा का महत्व समझ पाएं. रास्ते में कई रुकावटें आईं, खूब चोटें भी लगीं, लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के 'ग्रीन मैन' की. बाड़मेर जिले के लंगेरा गांव के रहने वाले नरपत सिंह राजपुरोहित ने पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण जागरूकता का संदेश लेकर 27 जनवरी 2019 को साइकिल पर सवार होकर कई हजार किलोमीटर की सबसे लंबी साइकिलिंग करने की ठानी.

इस लंबी साइकिल यात्रा के दौरान (Worlds Longest Bicycle Mission) तमाम मुश्किलों के बावजूद नरपत सिंह राजपुरोहित के हौसले पस्त नहीं हुए. बुलंद इरादों के साथ 'ग्रीन मैन' नरपत सिंह ने 3 साल बाद अपनी यात्रा पूरी की है. इस दौरान कोरोना काल में यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी, लेकिन जैसे ही हालात सामान्य हुए तो नरपत सिंह फिर से साइकिल पर सवार होकर पर्यावरण का संदेश देने के लिए निकल पड़े. उन्होंने देश के कई हिस्सों में होते हुए 20 अप्रैल को जयपुर में अमर जवान ज्योति सर्किल पर यात्रा पूरी की.

नरपत सिंह ने बताया कि 27 जनवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी. 20 से अधिक राज्यों से होते 3 साल 2 महीने और 24 दिनों में 30 हजार 120 किलोमीटर की यात्रा पूरी की. यात्रा के दौरान करीब 95 हजार पौधे लगाने के साथ ही लोगों से रू-ब-रू होकर उन्हें पर्यावरण व जल संरक्षण करने का संदेश दिया. नरपत सिंह ने पहले 18 हजार 200 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि अपने इस संकल्प को आगे भी जारी रखेंगे.

यात्रा के बारे में नरपत सिंह राजपुरोहित ने दी जानकारी

वसुंधरा और पायलट ने दी बधाई : पर्यावरण व जल संरक्षण के संदेश को लेकर ग्रीन मैन नरपत सिंह की साइकिल यात्रा (Vasundhara and Sachin Pilot Congratulated Narpat Singh) जयपुर में पूरी होने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर ग्रीन मैन नरपत सिंह को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए हौसला अफजाई की.

बहन और भतीजी की शादी में बांटे पौधे : नरपत सिंह हमेशा से ही पर्यावरण व जल संरक्षण को लेकर (Narpat Singh Contribution for Environmental) समर्पित रहे हैं. उन्होंने अपनी बहन मीना की शादी में 251 व भतीजी हंसा कंवर की शादी में बारातियों को 151 पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया. इसके अलावा इच्छुक लोगों को मुफ्त में पौधे बांटते हैं.

सैकड़ों वन्यजीवों को बचाया : नरपत सिंह राजपुरोहित ने वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर भी (Green Man Saved Hundreds Wildlife) अभियान चलाकर सैकड़ों वन्यजीव बचाए. उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर चिंकारा 169, मोर 7, मोरनी 5, खरगोश 4, बाज 2, नीलगाय 1, बड़ा उल्लू 2, चील 1 और 1 सियार को बचाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने ने 2 शिकारियों को भी पकड़वाया.

पढ़ें- वाराणसी से गंगाजल लेकर साइकिल से मुंबई के लिए निकला युवक, जानें कारण

पढ़ें- पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए साइकिल से घूम रहा ये शख्स

बाड़मेर : एक शख्स जिसने 20 से अधिक राज्यों में साइकिल चलाई, इसलिए कि पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर लोग जागरूक हो सकें. 95 हजार पौधे लगाए, ताकि लोग साफ हवा का महत्व समझ पाएं. रास्ते में कई रुकावटें आईं, खूब चोटें भी लगीं, लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के 'ग्रीन मैन' की. बाड़मेर जिले के लंगेरा गांव के रहने वाले नरपत सिंह राजपुरोहित ने पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण जागरूकता का संदेश लेकर 27 जनवरी 2019 को साइकिल पर सवार होकर कई हजार किलोमीटर की सबसे लंबी साइकिलिंग करने की ठानी.

इस लंबी साइकिल यात्रा के दौरान (Worlds Longest Bicycle Mission) तमाम मुश्किलों के बावजूद नरपत सिंह राजपुरोहित के हौसले पस्त नहीं हुए. बुलंद इरादों के साथ 'ग्रीन मैन' नरपत सिंह ने 3 साल बाद अपनी यात्रा पूरी की है. इस दौरान कोरोना काल में यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी, लेकिन जैसे ही हालात सामान्य हुए तो नरपत सिंह फिर से साइकिल पर सवार होकर पर्यावरण का संदेश देने के लिए निकल पड़े. उन्होंने देश के कई हिस्सों में होते हुए 20 अप्रैल को जयपुर में अमर जवान ज्योति सर्किल पर यात्रा पूरी की.

नरपत सिंह ने बताया कि 27 जनवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी. 20 से अधिक राज्यों से होते 3 साल 2 महीने और 24 दिनों में 30 हजार 120 किलोमीटर की यात्रा पूरी की. यात्रा के दौरान करीब 95 हजार पौधे लगाने के साथ ही लोगों से रू-ब-रू होकर उन्हें पर्यावरण व जल संरक्षण करने का संदेश दिया. नरपत सिंह ने पहले 18 हजार 200 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि अपने इस संकल्प को आगे भी जारी रखेंगे.

यात्रा के बारे में नरपत सिंह राजपुरोहित ने दी जानकारी

वसुंधरा और पायलट ने दी बधाई : पर्यावरण व जल संरक्षण के संदेश को लेकर ग्रीन मैन नरपत सिंह की साइकिल यात्रा (Vasundhara and Sachin Pilot Congratulated Narpat Singh) जयपुर में पूरी होने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर ग्रीन मैन नरपत सिंह को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए हौसला अफजाई की.

बहन और भतीजी की शादी में बांटे पौधे : नरपत सिंह हमेशा से ही पर्यावरण व जल संरक्षण को लेकर (Narpat Singh Contribution for Environmental) समर्पित रहे हैं. उन्होंने अपनी बहन मीना की शादी में 251 व भतीजी हंसा कंवर की शादी में बारातियों को 151 पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया. इसके अलावा इच्छुक लोगों को मुफ्त में पौधे बांटते हैं.

सैकड़ों वन्यजीवों को बचाया : नरपत सिंह राजपुरोहित ने वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर भी (Green Man Saved Hundreds Wildlife) अभियान चलाकर सैकड़ों वन्यजीव बचाए. उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर चिंकारा 169, मोर 7, मोरनी 5, खरगोश 4, बाज 2, नीलगाय 1, बड़ा उल्लू 2, चील 1 और 1 सियार को बचाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने ने 2 शिकारियों को भी पकड़वाया.

पढ़ें- वाराणसी से गंगाजल लेकर साइकिल से मुंबई के लिए निकला युवक, जानें कारण

पढ़ें- पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए साइकिल से घूम रहा ये शख्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.