जयपुर. गहलोत सरकार के मंत्री रामलाल जाट ने सोमवार को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना और उदयपुर हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. अग्निपथ योजना (Ramlal Jat on Agnipath Scheme) को लेकर उन्होंने कहा कि इससे देश आतंकवाद की ओर जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां सांसद और विधायक को 1 साल अपने पद पर रहने के बाद पेंशन मिलती है तो वहीं एक नौजवान साथी को 4 साल की नौकरी दी जा रही है और उसे पेंशन भी नहीं दे रहे. रामलाल जाट ने कहा कि ऐसा कर (Indian Army Agnipath Recruitment 2022) मिलिटेंट खड़ा कर रहे हो. एक अलग तरह की आतंकवाद की ओर जाने के लिए देश को खड़ा कर रहे हो, जो गलत है. उन्होंने कहा कि भाजपा के इस कृत्य को युवा भी समझेगा, जनता भी समझेगी और वोटों के माध्यम से इन्हें सबक सिखाएगी. विपक्षी पार्टी होने के नाते हम ऐसी योजनाओं का हमेशा विरोध करेंगे.
वहीं, राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ऐसे अपराधियों को उसी समय ठोकने की बात कही थी तो अब गहलोत सरकार में ही दूसरे मंत्री रामलाल जाट ने उदयपुर जैसी घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों के लिए केंद्र सरकार से सरेआम फांसी पर लटकाने की मांग की है. सोमवार को जयपुर में रामलाल जाट ने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश में ऐसा कानून बने कि निर्दोष लोगों को मारकर धार्मिक भावना भड़काने वाले लोगों को सरेआम फांसी पर लटकाया जाए. मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि जब ऐसे लोगों को सार्वजनिक फांसी पर लटकाया जाएगा तभी दूसरे लोगों को सबक मिलेगा और ऐसा करने का कोई प्रयास नहीं करेगा.
भाजपा देश में मुगलों, अंग्रेजों और राजाओं की तरह घर्म के नाम पर बांटकर राज करने का कर रही प्रयास : मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि हर किसी को पता है कि इस घटना से फायदा किसे हुआ. उन्होंने कहा कि उकसाने का काम नूपुर शर्मा ने किया, उसके बाद मौलाना ने किया, तभी उदयपुर की घटना हुई. जाट ने कहा कि नूपुर शर्मा यह बयान नहीं देतीं तो मौलाना भी नहीं बोलते और आज (Udaipur Murder Case) कन्हैयालाल जिंदा होते. रामलाल जाट ने कहा कि सनातन धर्म में विश्व कल्याण और प्राणी मात्र की रक्षा की बात है, किसी भी धर्म को तोड़ने-मरोड़ने की इजाजत नहीं है. जबकि मंत्री गजेंद्र सिंह समेत कई लोग ऐसे स्टेटमेंट देते हैं जो उनकी गरिमा के अनुसार नहीं है.
ऐसे लग रहा है जैसे ये राजाओं, मुगलों या अंग्रेजों की तरह मिले राज पर राज कर रहे हैं और धर्म के नाम पर (Congress Alleged BJP) वोट लेने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि क्या 8-10 राज्यों से ही हिंदुस्तान होगा, जो इन्होंने आज बना दिया है. धर्म के नाम पर भड़काया जा रहा है, एक दूसरे को लड़ाया जा रहा है, आने वाले समय में देश को इसके परिणाम भुगतने होंगे, क्योंकि भाजपा ने सामाजिक समरसता को तोड़ने का काम किया है, जिससे देश विघटन की ओर जाएगा और गृह युद्ध के हालात पैदा होंगे.
भाजपा कर रही घरों में तिरंगा लगाने की बात, क्या हिंदुस्तान-पाकिस्तान या हिंदुस्तान-चाइना का युद्ध हो रहा है : मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि भाजपा की ओर से यह तय किया गया है कि जल्द ही घरों की छतों पर तिरंगा लगाने का अभियान शुरू होगा. इन मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाते हुए रामलाल जाट ने कहा कि अब कहा जा रहा है कि यह लोग तिरंगा झंडा लगाएंगे छत पर. क्या देश में हिंदुस्तान-पाकिस्तान या हिंदुस्तान-चीन का युद्ध हो रहा है ? युद्ध के समय ऐसा झंडा लगाएं तो ठीक बात है, लेकिन डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतें और महंगाई-बेरोजगारी को छिपाने के लिए तिरंगे का सहारा लेने का प्रयास किया जा रहा है. रामलाल जाट ने कहा कि तिरंगा ऐसे समय में लगाना चाहिए जैसे इंदिरा गांधी के समय जब हिंदुस्तान-पाकिस्तान का युद्ध हुआ. रामलाल जाट ने कहा कि हनुमान चालीसा हम भी पढ़ते हैं और हमें भी कण्ठस्थ याद है. सब अपने धर्म से जुड़े हुए हैं, लेकिन भाजपा धर्म के नाम पर भड़काने का काम कर रही है. इसके परिणाम देश को भुगतने पड़ेंगे.