प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में दो आदिवासी चचेरी बहनों ने छेड़खानी और मारपीट से तंग आकर शुक्रवार देर रात आत्महत्या कर ली. परिजन दोनों छात्राओं को लेकर प्रतापगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों छात्राएं 12वीं कक्षा में पढ़ रही थीं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि इस मामले में कुछ युवकों को डिटने किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि छात्राओं के साथ दुष्कर्म तो नहीं हुआ है.
6 अक्टूबर को कराया था मामला दर्जः घंटाली थानाधिकारी ने बताया कि डूंगला वाणी इलाके की दो छात्राएं पीपलखूंट में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करती थीं. दोनों छात्राएं 12वीं कक्षा में थीं. परिजनों के मुताबिक विद्यालय में ही पढ़ने वाले तीन-चार युवक और उनके साथी दोनों बहनों के साथ आए दिन छेड़खानी करते थे. साथ ही अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डालते थे. परिजनों ने बताया कि इस संबंध में छात्राओं ने पहले भी शिकायत की थी और 6 अक्टूबर को पीपलखूंट थाने में मामला भी दर्ज कराया था.
पढ़ें. Kota News : सहेली से विवाद के बाद छात्रा ने की खुदकुशी की कोशिश, युवती अस्पताल में भर्ती
आरोपियों ने की छेड़खानी और मारपीटः पुलिस के मुताबिक दोनों छात्राएं जब घर लौट रही थीं तब आरोपियों ने छेड़खानी करते हुए मारपीट की. बाद में दोनों छात्राएं रात को घर पहुंची और परिजनों को भी आपबीती सुनाई. सुबह परिजन जब पानी भरने के लिए गए तो दोनों बहनें एक नाले के पास बेसुध पड़ी हुईं उल्टियां कर रही थीं. इस पर दोनों को घंटाली चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में दोनों को प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर घंटाली थाना अधिकारी, पीपलखूंट थाना अधिकारी, कोतवाली थाना अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. घंटाली थानाधिकारी सोहनलाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.