ब्यावर. राजस्थान के ब्यावर जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. बालिका के साथ गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
अजमेर रेंज आईजी लता मोहन ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम की है. 7 वर्षीय पीड़िता अपने 5 वर्षीय भाई के साथ घर में अकेली थी. जब मां घर पंहुची तो बेटी को लहूलुहान हालत में देख मां के होश उड़ गए. पीड़िता की मां थाने पहुंची और बेटी के साथ हुई दुराचार की घटना के बारे में बताया. लहूलुहान हालत में बालिका को देर रात राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया.
कलेक्टर ने सोनोग्राफी करवाई : देर रात जब कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने अस्पताल पंहुचकर पीड़ित बालिका की सोनोग्राफी करवाई, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पीड़िता का देर रात ऑपरेशन हुआ. सूचना मिलते ही रविवार को अजमेर रेंज आईजी लता मोहन भी ब्यावर पंहुचीं और पीड़िता से अस्पताल में मुलाकात की. साथ ही परिजनों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. इसके बाद शनिवार रात को परिजनों ने सेंदड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.
दो गिरफ्तार, 1 फरार : आरोपी और पीड़िता एक ही गांव के हैं. मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गांव में शराब पीकर घूमते हुए गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी आईजी लता मोहन के ब्यावर पहुंचने के बाद पकड़ा गया. वहीं, तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. आईजी लता मोहन ने बताया कि घटना सामने आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया. मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. गैंगरेप के सवाल पर आईजी ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है, फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगा.
पढ़ें. बंदूक की नोक पर विवाहिता के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी युवक पर लगा आरोप
कलेक्टर ने लगाई फटकार : देर रात मेडिकल के बाद बालिका को भर्ती कर लिया गया. जब कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर बालिका की हालत जानने पहुंचे तब उन्होंने सोनोग्राफी करने के बारे में पूछा. इस पर चिकित्सक टालमटोल करने लगे, तब कलेक्टर ने उन्हें फटकार लगाई और रात को ही पीड़िता की सोनोग्राफी हुई. सोनोग्राफी की रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद चिकित्सकों ने पीड़िता का देर रात ऑपरेशन किया.