जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में शुक्रवार रात पति ने कहासुनी होने के बाद पत्नी के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. इससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई. हत्या के बाद पति रातभर शव के पास बैठा रहा. इसके बाद खुद अपने भाई, मकान मालिक और ससुराल पक्ष को पत्नी की हत्या करने की सूचना दी. शनिवार सुबह परिजन मौके पर पहुंचे तो घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. मृतका आरएलपी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष थी.
पत्थर उठाकर मार दिया: एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि रमेश जाट माता का थान मंदिर के पीछे किराए के मकान पर अपनी पत्नी सुमन बेनिवाल के साथ रह रहा था. दोनों के बीच अनबन चल रही थी. शुक्रवार रात को रमेश करीब 10.30 बजे घर आया तो सुमन ने दरवाजा नहीं खोला. इससे रमेश नाराज हो गया. रात करीब डेढ़ बजे वह घर में घुसा तो दोनों के बीच फिर कहासुनी हो गई. रमेश ने गुस्से में सुमन के सिर पर दरवाजे के पास पड़ा पत्थर उठाकर मार दिया. इससे सुमन की मौके पर मौत हो गई.
पढ़ें. Man killed wife :चरित्र पर शक के चलते पत्नी की हत्या, घाटा रानी के जंगल से पति गिरफ्तार
...सुमन को मार दिया, आप सब आ जाओ : हत्या करने के बाद रमेश शव के पास ही बैठा रहा. रात करीब 2 बजे उसने साले गोरधनराम और अपने भाई को फोन करके बताया कि 'हमारे बीच झगड़ा हुआ था, मैंने सुमन को मार दिया है, आप भी आ जाओ'. सुबह करीब 10 बजे जोधपुर आए गोरधनराम ने पुलिस को बहन की हत्या की रिपोर्ट दी है.
भाई को बताई झूठी कहानी : रमेश ने सुमन के भाई को फोन पर झूठी कहानी गढ़ के सुनाई. पुलिस के मुताबिक रमेश ने फोन पर बताया कि पत्नी सुमन रात को करीब डेढ़ बजे आई थी, उसने खाना नहीं खाया. साथ ही नजदीक आने से भी मना कर दिया. इस दौरान हाथ से पत्थर उसे लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका के भाई गोरधनराम ने कहा कि दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े के बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं है.
दो बेटे हॉस्टल में : पुलिस ने बताया कि जिले के मतोड़ा क्षेत्र के नोसर निवासी रमेश जाट और ओसियां के खावडा निवासी सुमन की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी. दोनों के दो बेटे 12 वर्षीय महावीर और आठ वर्षीय हरिकिशन हैं. दोनों हॉस्टल में पढते हैं. दोनों पति पत्नी करीब एक साल से माता का थान में किराए पर रहे रहे थे.