जयपुर. कनाडा के साथ चल रहे भारत के विवाद को लेकर आज राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भी भाजपा के ही प्रधानमंत्री थे लेकिन वह भारत की बात करते थे. प्राइम मिनिस्टर पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, हमारा भी हैं, उनको देश के लिए बोलना चाहिए. चुनाव है तो राजस्थान में आकर बोलते हैं महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है तो क्या मध्य प्रदेश में उनको दिखाई नहीं देता है ?
अभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, और जो हमारे सिटीजन नहीं है, उनको खालिस्तान-खालिस्तान कहकर पंजाबियों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. रंधावा ने कहा कि पंजाब में आतंकवाद के समय जो इंटरनेशनल इश्यू नहीं बना उसे प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल इश्यू बना दिया. खालिस्तान की मांग सिखों की ही नहीं है. 0.1 परसेंट भी लोग नहीं है जो ये मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने तो मार्च में केंद्र सरकार से मांग की थी कि एसएफजे पर बैन लगाया जाए और ये अब चुनाव के समय बात कर रहे हैं, प्रधानमंत्री को देश को जोड़ने वाली बात करनी चाहिए न कि हिंदू-सिख में बांटने की बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसा बोल कर सिखों की इंटीग्रिटी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
पढ़ें Jaishankar Canada row: भारत-कनाडा विवाद पर जयशंकर बोले- जानकारी के लिए हमारे दरवाजे बंद नहीं हैं
उन्होंने कहा कि आज भी जब पाकिस्तान से लड़ते हुए जो भी कैजुअल्टी होती है तो सबसे पहले पंजाबी की लाश पंजाब में आती है. इसके बारे में प्रधानमंत्री मोदी क्यों नहीं बोलते कि पंजाबी देशभक्त हैं? क्या हमें बदनाम करना चाहते हैं. पहले मुसलमान को बदनाम किया अब हमें कर रहे हो तो फिर माइनॉरिटी (अल्पसंख्यक) कहां जाएगी ? हिंदुस्तान सेकुलर स्टेट है भारत सेकुलर स्टेट है हमने इस देश को खून दिया है.