ETV Bharat / bharat

राजस्थान : नागौर के लड़के ने तैयार किया ऐसा जुगाड़, हर कोई बोला- कमाल कर दिया

10 रुपये के खर्च में 100 किलोमीटर का सफर, चौंकिए मत, राजस्थान के एक युवक ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. नागौर जिले के मुकेश जाट ने ऐसा जुगाड़ तैयार किया है, जो एक साथ 8 लोगों को मंजिल तक पहुंचा सकता है.

Eight Seater Cycle in Nagaur
आठ लोगों के एक साथ बैठने के लिए साइकिल बनाई
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 7:42 PM IST

लड़के ने तैयार किया कमाल का जुगाड़...

नागौर. राजस्थान में नागौर जिले के लाडनूं तहसील का एक युवक अपने जुगाड़ को लेकर इन दिनों चर्चाओं में है. इस युवक ने आठ लोगों के एक साथ बैठने के लिए साइकिल बनाई है. खास बात है कि यह साइकिल बिजली से चलती है. मतलब इसे बाकी के ई-व्हीकल की तरह ही चार्ज किया जा सकता है. लाडनूं के ग्रामीण इलाके से आने वाले मुकेश जाट का यह जुगाड़ अब जहां से भी गुजरता है, तो लोग कहते हैं कि कमाल कर दिया.

मुकेश के इस जुगाड़ की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है. संदीप प्रजापति नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब मुकेश के साथ साइकिल का वीडियो शेयर किया गया, तो बड़ी संख्या में लोगों ने इसे पसंद किया. वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले, साथ ही दिलचस्प कमेंट भी पोस्ट किए गए.

10 रुपये के खर्च में 100 किलोमीटर का सफर : मल्टी राइडर साइकिल को बनाने वाले बालदू गांव के रहने वाले मुकेश जाट के मुताबिक इसके निर्माण पर तकरीबन 60 हजार रुपये की लागत आई थी. इस साइकिल के साथ शेयर किए गए वीडियो में एक युवक 7 अन्य के साथ सवारी करते हुए देखा जा सकता है. इसमें आम साइकिलों की तरह महज दो पहिए हैं, जिसका निचला हिस्सा बाइक की तरह नजर आता है, तो हैंडल देखने पर यह साइकिल जैसा ही दिखता है.

पढ़ें : Anand Mahindra Tweet: महिला ने सीलिंग फैन के जुगाड़ से बना दी आइसक्रीम, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

पेट्रोल के खर्च और प्रदूषण को लेकर चिंतित मुकेश ने ऐसा जुगाड़ बनाने की सोची थी, जिससे दोनों मकसद हल हो जाए और वह कामयाब भी रहा. मुकेश फिलहाल 12वीं का छात्र है. उसका यह जुगाड़ 10 रुपये की लागत में फुल चार्ज हो जाता है, जिसका वह 100 किलोमीटर के करीब सफर का लुत्फ ले सकता है. बैटरी के दम पर यह जुगाड़ एक बार में 8 लोगों को मंजिल तक पहुंचा सकता है.

आनंद महिन्द्रा को भी रास आई थी मल्टी राइडर साइकिल : महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ आनंद महिंद्रा ने साल 2022 दिसंबर में ऐसा ही एक वीडियो अपने ट्विटर पेज पर साझा किया था. जिसमें मुकेश जाट की तरह बैट्री से चलने वाली एक साइकिल दिखाई गई थी. तब इस साइकिल को तैयार करने की लागत करीब 12 हजार रुपये बताई गई थी. हालांकि, इस साइकिल से एक बार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा किया गया था.

लड़के ने तैयार किया कमाल का जुगाड़...

नागौर. राजस्थान में नागौर जिले के लाडनूं तहसील का एक युवक अपने जुगाड़ को लेकर इन दिनों चर्चाओं में है. इस युवक ने आठ लोगों के एक साथ बैठने के लिए साइकिल बनाई है. खास बात है कि यह साइकिल बिजली से चलती है. मतलब इसे बाकी के ई-व्हीकल की तरह ही चार्ज किया जा सकता है. लाडनूं के ग्रामीण इलाके से आने वाले मुकेश जाट का यह जुगाड़ अब जहां से भी गुजरता है, तो लोग कहते हैं कि कमाल कर दिया.

मुकेश के इस जुगाड़ की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है. संदीप प्रजापति नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब मुकेश के साथ साइकिल का वीडियो शेयर किया गया, तो बड़ी संख्या में लोगों ने इसे पसंद किया. वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले, साथ ही दिलचस्प कमेंट भी पोस्ट किए गए.

10 रुपये के खर्च में 100 किलोमीटर का सफर : मल्टी राइडर साइकिल को बनाने वाले बालदू गांव के रहने वाले मुकेश जाट के मुताबिक इसके निर्माण पर तकरीबन 60 हजार रुपये की लागत आई थी. इस साइकिल के साथ शेयर किए गए वीडियो में एक युवक 7 अन्य के साथ सवारी करते हुए देखा जा सकता है. इसमें आम साइकिलों की तरह महज दो पहिए हैं, जिसका निचला हिस्सा बाइक की तरह नजर आता है, तो हैंडल देखने पर यह साइकिल जैसा ही दिखता है.

पढ़ें : Anand Mahindra Tweet: महिला ने सीलिंग फैन के जुगाड़ से बना दी आइसक्रीम, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

पेट्रोल के खर्च और प्रदूषण को लेकर चिंतित मुकेश ने ऐसा जुगाड़ बनाने की सोची थी, जिससे दोनों मकसद हल हो जाए और वह कामयाब भी रहा. मुकेश फिलहाल 12वीं का छात्र है. उसका यह जुगाड़ 10 रुपये की लागत में फुल चार्ज हो जाता है, जिसका वह 100 किलोमीटर के करीब सफर का लुत्फ ले सकता है. बैटरी के दम पर यह जुगाड़ एक बार में 8 लोगों को मंजिल तक पहुंचा सकता है.

आनंद महिन्द्रा को भी रास आई थी मल्टी राइडर साइकिल : महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ आनंद महिंद्रा ने साल 2022 दिसंबर में ऐसा ही एक वीडियो अपने ट्विटर पेज पर साझा किया था. जिसमें मुकेश जाट की तरह बैट्री से चलने वाली एक साइकिल दिखाई गई थी. तब इस साइकिल को तैयार करने की लागत करीब 12 हजार रुपये बताई गई थी. हालांकि, इस साइकिल से एक बार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.