भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में दो लोगों के जिंदा जलने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, नासिर जुनैद को न्याय दिलवाने के लिए लोगों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं, प्रदर्शन जब काफी ज्यादा बढ़ा तो नूंह में इंटरनेट सेवाएं भी प्रशासन को बंद करनी पड़ी. अब नूंह की कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस की 10 टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है. इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने कहा कि 10 टुकड़ियों को कानून व्यवस्था और अमन शांति बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस की पूरी टीम फ्लैग मार्च कर रही है.
भरतपूर पुलिस भी मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. नूंह में मेवात के घाटमीका के जुनैद-नासिर हत्याकांड के 8 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पुलिस ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. सभी आरोपी हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं, भरतपुर आईजी को पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने आरोपियों की इनामी राशि बढ़ाने को लेकर भी प्रस्ताव भेजा है.
भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने जानकरी दी कि नासिर और जुनैद हत्याकांड के 8 वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.आरोपियों में हरियाणा के किशोर, मोनू, विकास अनिल, श्रीकांत, कालू शशिकांत और भिवानी का रहने वाला अनिल शामिल है. वहीं, एसपी श्याम सिंह ने जानकारी दी है कि वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भरतपुर आईजी को इनाम की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है.
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि भरतपुर पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. भरतपुर पुलिस की 5 टीमें अभी भी हरियाणा में डटी हुई हैं. हमारी टीमें हरियाणा पुलिस के सहयोग से आरोपियों के संभावित ठिकानों पर भी लगातार दबिश दे रही है. बता दें कि गत 15 फरवरी को मेवात एरिया के घाटमीका के रहने वाले नासिर और जुनैद का अपहरण हो गया था. अपहरण करने वाले दोनों को हरियाणा लेकर गए थे.
ये भी पढ़ें: जुनैद-नासिर हत्याकांड को लेकर नूंह में तैनात की गई पुलिस जवानों की 10 टुकड़ियां
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने हरियाणा में दोनों को बोलेरो गाड़ी में जिंदा जला दिया था. इस मामले में अब तक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 8 आरोपियों की भी पहचान पुलिस कर चुकी है. हत्याकांड में अब तक 12 अन्य की संलिप्तता सामने आ रही है. पुलिस इनको भी जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी. बता दें कि इस हत्याकांड के बाद बवाल मचाने के मकसद से सोशल मीडिया पर कई विवादास्पद वीडियो वायरल किए जाने की खबरें सामने आ रही थीं. पुलिस ने इन वीडियोज को वायरल होने से पहले ही यथास्थिति में ब्लॉक करवा दिया. माना जा रहा है कि ये वीडियो 26 और 27 फरवरी को आग की तरह फैलाए जाते.
ये भी पढ़ें: Nasir Junaid Murder Case: मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को लेकर नया खुलासा, तस्करों ने बनाया था ये प्लान