भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार की कोटड़ी क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 'परिवार' के खिलाफ चुभने वाला सच बोलने वाले राजनेता की राजनीति गढ्ढे में चली जाती है.
पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के जाने की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है. गहलोत जी को वोट कुछ भी ना मिले. आप सभी लोगों को कांग्रेस का इतिहास मालूम है अगर कोई भी राजनेता कांग्रेस में सच बोलता है. उस राजनेता के सच बोलने से इस परिवार को थोड़ी सी भी असुविधा हो जाए या कांग्रेस के परिवार को थोड़ा भी चुभ जाए, तो मान लेना सच बोलने वाले की राजनीति तो गड्ढे में गई. कांग्रेस में जिस भी नेता ने परिवार के सामने कुछ कहा वह मरा साबित हुआ.
पढ़ें: राजस्थान में PM मोदी की 'भविष्यवाणी'- इस बार क्या, अब कभी भी नहीं बनेगी गहलोत की सरकार
राजेश पायलट और अब सचिन को मिल रही सजा: पीएम मोदी ने कहा कि राजेश पायलट ने एक बार कांग्रेस के परिवार को कांग्रेस की भलाई के लिए चुनौती दी थी. फिर राजेश पायलट भी झुक गए थे, लेकिन कांग्रेस परिवार ने राजेश पायलट को सजा दी ही, साथ ही उनके बेटे को भी सजा देने के लिए पीछे पड़े हुए हैं. राजेश पायलट तो अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उसकी लड़ाई व खून्नस बेटे पर भी निकाल रहे हैं. कांग्रेस तबाह हो जाए लेकिन परिवार के खिलाफ जो आवाज उठेगी उसको तो बर्बाद करके रहेंगे.
पढ़ें: अमित शाह का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- जो सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हो, वो आपका भला नहीं कर सकती
कांग्रेस आतंकियों के प्रति नरम: इस बार कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज भी बोरियां लेकर घर जाने को मजबूर हो रहे हैं. तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस ने जो रास्ता पकड़ा है. वह राजस्थान को तबाही की ओर ले जाएगा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जो नीति जनता विरोधी बनाती है और निर्णय देश विरोधी करती है. कांग्रेस की नीति आतंकियों पर नरमी की नीति है.
लाल डायरी का उठाया मुद्दा: लाल डायरी का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के सारे काले कारनामे लाल डायरी में दर्ज हो चुके हैं. इसीलिए लाल डायरी का नाम सुनते ही गहलोत गुस्से से लाल हो जाते हैं. अब राजस्थान का बच्चा-बच्चा कांग्रेस के हर नेता को कह रहा है कि 'गहलोत जी, वोट कोनी जी'. उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस ने गुमराह पत्र जारी किया है. इसमें वे लोगों को गुमराह करना चाहते हैं. सभा में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित जिले की सात विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी मौजूद रहे.