जयपुर. कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची रविवार रात को जारी कर दी है. कांग्रेस ने दूसरी सूची में 43 प्रत्याशियों की घोषणा की है. इस सूची में भी ज्यादातर चेहरे रिपीट हैं. इससे पहले कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की पहली सूची शनिवार को जारी की थी.
कांग्रेस की इस सूची में सिटिंग गेटिंग का फार्मूला साफ दिखाई दे रहा है. दूसरी सूची में 43 नामों में 16 मंत्री, 14 विधायक और चार पूर्व प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. इस सूची में विधायक साफिया जुबेर के पति जुबेर खान और पिछली बार चुनाव हारे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के बीमार होने के चलते उनकी पत्नी सुशीला डूडी को मौका दिया गया है. इस सूची में पांच निर्दलीय विधायकों को टिकट दिया गया है और दो पूर्व प्रत्याशियों के टिकट काटे गए हैं. कांग्रेस राजस्थान में अब तक 76 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, जबकि 124 सीटों पर नामों का ऐलान होना बाकी है. इस सूची में भी मंत्री शांति धारीवाल व महेश जोशी का नाम नहीं आया है.
-
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची। pic.twitter.com/NKPoQg0KPi
— Congress (@INCIndia) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची। pic.twitter.com/NKPoQg0KPi
— Congress (@INCIndia) October 22, 2023राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची। pic.twitter.com/NKPoQg0KPi
— Congress (@INCIndia) October 22, 2023
यहां किया गया बदलाव : 43 नामों की सूची में केवल 7 नाम ऐसे कहे जा सकते हैं, जहां टिकट बदले गए हैं, लेकिन इनमें भी पांच निर्दलीय विधायकों के टिकट पहले से पक्के माने जा रहे थे. पार्टी ने सोजत विधानसभा और सूरतगढ़ विधानसभा में चेहरों में बदलाव किया है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की दूसरी सूची में 16 मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इससे पहले स्पीकर और मुख्यमंत्री समेत 6 मंत्रियों के नाम पहली सूची में आ चुके हैं. अब केवल 8 मंत्री बचे हैं, जिनके टिकट बाकी हैं.
इन मंत्रियों को दिया टिकट
- खाजूवाला से गोविंदराम मेघवाल
- बीकानेर वेस्ट से डॉक्टर बीडी कल्ला
- झुंझुनू से विजेंद्र सिंह ओला
- कोटपूतली से राजेंद्र सिंह यादव
- सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास
- बानसूर से शकुंतला रावत
- डीग- कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह
- वैर से भजनलाल जाटव
- दौसा से मुरारी लाल मीणा
- लालसोट से परसादी लाल मीणा
- नावां से महेंद्र चौधरी
- सांचौर से सुखराम बिश्नोई
- बांसवाड़ा से अर्जुन सिंह बामनिया
- निम्बाहेड़ा से उदयलाल आंजना
- मांडल से रामलाल जाट
- अंता से प्रमोद जैन भाया
इन विधायकों का टिकट हुआ रिपीटः कांग्रेस पार्टी ने अपने 14 सिटिंग विधायकों के टिकट जारी किए हैं. इनमें किशनपोल से अमीन कागजी, आदर्श नगर से रफीक खान, सादुलशहर से जगदीश चंद्र जांगिड़, करणपुर से गुरमीत सिंह कुन्नर, हनुमानगढ़ से विनोद कुमार चौधरी को टिकट दिया है. इसी प्रकार सरदारशहर से अनिल कुमार शर्मा, नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा, फतेहपुर से हाकम अली, नीमकाथाना से सुरेश मोदी, राजाखेड़ा से रोहित बोहरा, खंडार से अशोक बैरवा, केकड़ी से रघु शर्मा, बाड़मेर से मेवाराम जैन और खेरवाड़ा से दयाराम परमार को टिकट दिया है.
पांच निर्दलीयों को उतारा मैदान मेंः कांग्रेस पार्टी को जिन निर्दलीयों ने अपना पूरा समर्थन दिया था, उनमें से पांच निर्दलीयों को पार्टी ने कांग्रेस का टिकट दे दिया है. इनमें से बाबूलाल नागर, खुशवीर सिंह और संयम लोढ़ा पहले भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन लगातार दो चुनाव हारने के चलते साल 2018 में उनकी टिकट काटी गई थी. ये निर्दलीय चुनाव लड़कर चुनाव जीतने के बाद भी कांग्रेस के साथ बने रहे थे. पार्टी ने दूदू से बाबूलाल नागर, बस्सी से लक्ष्मण मीणा, महुआ से ओम प्रकाश हुड़ला, मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर सिंह व सिरोही से संयम लोढ़ा को टिकट दिया है.
पति की जगह पत्नी और पत्नी की जगह पति को मौकाः कांग्रेस पार्टी की आज की सूची में दो नाम ऐसे भी हैं जिसमें पति की जगह पत्नी और पत्नी की जगह पति को टिकट दिया गया है. इसमें रामगढ़ से जुबेर खान को और नोखा से सुशीला डूडी को टिकट दिया है. रामगढ़ से वर्तमान में जुबेर खान की पत्नी साफिया जुबेर विधायक हैं. जुबेर खान लगातार दो चुनाव हारे थे, इसके चलते पिछले चुनाव में उनकी जगह उनकी पत्नी साफिया को टिकट दिया गया था. इसी तरह पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के बीमार होने के चलते पार्टी ने उनकी पत्नी सुशीला डूडी को टिकट दी है.
2 बार हारने के बावजूद यह टिकट हुए रिपीटः कांग्रेस पार्टी ने आज चार ऐसे टिकट रिपीट किए हैं, जहां कांग्रेस के प्रत्याशी बीते दो चुनाव हार चुके हैं. इसके तहत पार्टी ने पुष्कर से नसीम अख्तर इंसाफ, मावली से पुष्कर लाल डांगी, सलूंबर से रघुवीर सिंह मीणा, घाटोल से नानालाल निमामा को टिकट दिया है. कांग्रेस की सूची में दो विधानसभा सीट सोजत और सूरतगढ़ से चेहरे में बदलाव किया गया है. यहां नए चेहरों को मौका मिला है. पार्टी ने सोजत से निरंजन आर्य व सूरतगढ़ सीट से डूंगर राम गेदर को टिकट दिया है.