ETV Bharat / bharat

Rajasthan : मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स इनका प्रचार करने वाले हैं - जोधपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge in Rajasthan, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की नामांकन सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने नौकरियां छीनने का काम किया. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स इनका प्रचार करने वाले हैं.

Mallikarjun Kharge in Jodhpur
Mallikarjun Kharge in Jodhpur
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 4:51 PM IST

मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर हमला.

जोधपुर. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. सीएम गहलोत की नामांकन सभा में शामिल हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में नौकरियां देने की बजाए नौकिरियां छीनने का काम किया है. साथ ही उन्होंने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को मोदी सरकार का प्रचार करने वाला बताया.

मोदी सरकार कारखानों को दे रहीः सीएम गहलोत की नामांकन सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार हमारे नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है. देश में जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें भी परेशान किया जा रहा है. चंद लोग कांग्रेस पार्टी और देश का भला नहीं चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद देश के लिए काम किया है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देश के लोकतंत्र की बुनियाद डाली थी. बड़े-बड़े कारखाने खोले गए. खड़गे ने आरोप लगाया कि इन बड़े-बड़े कारखानों को मोदी सरकार अडानी को दे रही है. इन कारखानों को मोदी सरकार बेच रही है.

  • मोदी सरकार हमारे नेताओं को सताने का काम कर रही है।

    जो अच्छा काम करते हैं, BJP उनके बीच में टांग अड़ाती है।

    अच्छे काम से हमेशा लोगों का फायदा होता है, लेकिन कुछ लोग जनता का भला नहीं चाहते हैं।

    : राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/HNcKGSuC3s

    — Congress (@INCIndia) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. Rajasthan Election : अशोक गहलोत ने किया नामांकन, बोले- लोकतंत्र में जनता ही सबकुछ

मोदी सरकार लाई ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआईः खड़गे ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार नया कुछ नहीं लाई है. ये सरकार नए के नाम पर केवल ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई लेकर आई है. खड़गे ने कहा कि ये तुम्हारे (मोदी सरकार की) प्रचार करने वाले हैं, पहले उन्हें भेजकर फिर मोदी जाकर भाषण करते हैं.

कालेधन और नौकरियों पर कसा तंजः खड़गे ने कालेधन और नौकरियों को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री बना तो बाहर के देशों में जो कालाधन है, उसे हिंदुस्तान लाकर हर एक के खाते में 15 लाख देंगे, फिर क्यों नहीं दिया? अगर प्रधानमंत्री झूठ नहीं बोलते तो ये क्या है? खड़गे ने कहा कि 2 करोड़ नौकरियों की बात करते हैं, लेकिन मिला किसी को नहीं, बल्कि जो है उसे भी छीन लिया है. केवल बातें करने से काम नहीं चलता है.

मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर हमला.

जोधपुर. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. सीएम गहलोत की नामांकन सभा में शामिल हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में नौकरियां देने की बजाए नौकिरियां छीनने का काम किया है. साथ ही उन्होंने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को मोदी सरकार का प्रचार करने वाला बताया.

मोदी सरकार कारखानों को दे रहीः सीएम गहलोत की नामांकन सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार हमारे नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है. देश में जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें भी परेशान किया जा रहा है. चंद लोग कांग्रेस पार्टी और देश का भला नहीं चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद देश के लिए काम किया है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देश के लोकतंत्र की बुनियाद डाली थी. बड़े-बड़े कारखाने खोले गए. खड़गे ने आरोप लगाया कि इन बड़े-बड़े कारखानों को मोदी सरकार अडानी को दे रही है. इन कारखानों को मोदी सरकार बेच रही है.

  • मोदी सरकार हमारे नेताओं को सताने का काम कर रही है।

    जो अच्छा काम करते हैं, BJP उनके बीच में टांग अड़ाती है।

    अच्छे काम से हमेशा लोगों का फायदा होता है, लेकिन कुछ लोग जनता का भला नहीं चाहते हैं।

    : राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/HNcKGSuC3s

    — Congress (@INCIndia) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. Rajasthan Election : अशोक गहलोत ने किया नामांकन, बोले- लोकतंत्र में जनता ही सबकुछ

मोदी सरकार लाई ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआईः खड़गे ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार नया कुछ नहीं लाई है. ये सरकार नए के नाम पर केवल ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई लेकर आई है. खड़गे ने कहा कि ये तुम्हारे (मोदी सरकार की) प्रचार करने वाले हैं, पहले उन्हें भेजकर फिर मोदी जाकर भाषण करते हैं.

कालेधन और नौकरियों पर कसा तंजः खड़गे ने कालेधन और नौकरियों को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री बना तो बाहर के देशों में जो कालाधन है, उसे हिंदुस्तान लाकर हर एक के खाते में 15 लाख देंगे, फिर क्यों नहीं दिया? अगर प्रधानमंत्री झूठ नहीं बोलते तो ये क्या है? खड़गे ने कहा कि 2 करोड़ नौकरियों की बात करते हैं, लेकिन मिला किसी को नहीं, बल्कि जो है उसे भी छीन लिया है. केवल बातें करने से काम नहीं चलता है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.