ETV Bharat / bharat

Rajasthan Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- इंडिया से घबराई भाजपा, पीएम मोदी की खामोशी को बताया खतरे की घंटी - पीएम मोदी पर जमकर निशाना

भीलवाड़ा में मीडिया से रुबरु हुए सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा इंडिया गठबंधन के बनने से घबरा गई है, लेकिन उससे अधिक चिंता इनकी खामोश से है, क्योंकि इनकी खामोशी किसी खतरे की आहट से कम नहीं है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 4:38 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 4:57 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

भीलवाड़ा. अपने भीलवाड़ा दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को मीडिया से रुबरु हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के बनने के बाद से ही पीएम मोदी और उनके मंत्रियों की बोलती बंद है. साथ ही इनकी बॉडी लैंग्वेज भी एकदम से बदल गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि अब इंडिया और भारत को लेकर नया विवाद सामने आ रहा है, ऐसे में पता नहीं मोदी सरकार के दिमाग में क्या चल रहा है.

दरअसल, मुख्यमंत्री अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को जिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व भीलवाड़ा विधानसभा से दावेदारी पेश कर रहे हेमेंद्र शर्मा के घर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में खतरनाक खेल खेल रही है, जिसका अंदाजा किसी को नहीं है, उनके दिमाग में क्या चल रहा है. उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

इंडिया गठबंधन को लेकर बोले गहलोत - सीएम गहलोत ने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बना है, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही केंद्र के ज्यादातर मंत्रियों की भाषा शैली एकदम से बदल गई है. गठबंधन बनाने मात्र से बोली व बॉडी लैंग्वेज में तब्दीली देखने को मिल रही है तो इनकी अंदरूनी घबराहट को आप भलीभांति समझ सकते हैं. वर्तमान में इंडिया और भारत के नए-नए विवाद पैदा किए जा रहे हैं. पार्लियामेंट का अधिवेशन बुलाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मौजूदा मोदी सरकार किसी सियासी पार्टी को पूछ तक नहीं रही है. इनका एजेंडा भी साफ नहीं हो पा रहा है, जो किसी खतरे की आहट है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : शौक से मिली ख्याति और फिर देखते ही देखते सियासी नजीर बन गए अशोक गहलोत

मिशन 2030 पर बोले सीएम - गहलोत ने मिशन 2030 को लेकर मीडिया के सामने बातें रखी. उन्होंने कहा कि बुधवार को उद्योगपतियों से उनकी चर्चा हुई है, जिसमें उन्होंने सभी को जयपुर आने को कहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि उनकी जो भी दिक्कतें होंगी, उसका अविलंब निस्तारण कराया जाएगा. वहीं, भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट को लेकर उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा शहर में अरसे से कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार पार्टी यहां जीतेगी. अबकी पार्टी के पक्ष में यहां अच्छा माहौल है. आगे गहलोत ने अपनी उपलब्धियां गिनाई और कहा कि राइट टू हेल्थ कानून आज दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण कानून है और हमारी सरकार ने आम लोगों के लिए बहुत कुछ किया है.

इसे भी पढ़ें - CM गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़े और फिर मुस्कुराते हुए वहां से निकल गए

सरकार बदलते ही बंद हो जाती है योजनाएं - गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रदेश में सरकार बदली थी और वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी तब उन योजनाओं को बंद कर दिया गया था, जिसे उन्होंने शुरू किया गया था. सीएम ने कहा कि भले ही वो हमारी योजनाओं को बंद कर दिए हों, लेकिन हमने कभी भी उनकी योजनाओं को बंद नहीं किया, बल्कि उसे आगे बढ़ाने का काम किया. यही भाजपा और कांग्रेस के बीच फर्क भी है. वहीं, बुधवार को भीलवाड़ा से लॉन्च हुई कामधेनु योजना को लेकर सीएम ने कहा कि अब 40 हजार रुपए प्रति पशु का बीमा किया जाएगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

भीलवाड़ा. अपने भीलवाड़ा दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को मीडिया से रुबरु हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के बनने के बाद से ही पीएम मोदी और उनके मंत्रियों की बोलती बंद है. साथ ही इनकी बॉडी लैंग्वेज भी एकदम से बदल गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि अब इंडिया और भारत को लेकर नया विवाद सामने आ रहा है, ऐसे में पता नहीं मोदी सरकार के दिमाग में क्या चल रहा है.

दरअसल, मुख्यमंत्री अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को जिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व भीलवाड़ा विधानसभा से दावेदारी पेश कर रहे हेमेंद्र शर्मा के घर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में खतरनाक खेल खेल रही है, जिसका अंदाजा किसी को नहीं है, उनके दिमाग में क्या चल रहा है. उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

इंडिया गठबंधन को लेकर बोले गहलोत - सीएम गहलोत ने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बना है, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही केंद्र के ज्यादातर मंत्रियों की भाषा शैली एकदम से बदल गई है. गठबंधन बनाने मात्र से बोली व बॉडी लैंग्वेज में तब्दीली देखने को मिल रही है तो इनकी अंदरूनी घबराहट को आप भलीभांति समझ सकते हैं. वर्तमान में इंडिया और भारत के नए-नए विवाद पैदा किए जा रहे हैं. पार्लियामेंट का अधिवेशन बुलाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मौजूदा मोदी सरकार किसी सियासी पार्टी को पूछ तक नहीं रही है. इनका एजेंडा भी साफ नहीं हो पा रहा है, जो किसी खतरे की आहट है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : शौक से मिली ख्याति और फिर देखते ही देखते सियासी नजीर बन गए अशोक गहलोत

मिशन 2030 पर बोले सीएम - गहलोत ने मिशन 2030 को लेकर मीडिया के सामने बातें रखी. उन्होंने कहा कि बुधवार को उद्योगपतियों से उनकी चर्चा हुई है, जिसमें उन्होंने सभी को जयपुर आने को कहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि उनकी जो भी दिक्कतें होंगी, उसका अविलंब निस्तारण कराया जाएगा. वहीं, भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट को लेकर उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा शहर में अरसे से कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार पार्टी यहां जीतेगी. अबकी पार्टी के पक्ष में यहां अच्छा माहौल है. आगे गहलोत ने अपनी उपलब्धियां गिनाई और कहा कि राइट टू हेल्थ कानून आज दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण कानून है और हमारी सरकार ने आम लोगों के लिए बहुत कुछ किया है.

इसे भी पढ़ें - CM गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़े और फिर मुस्कुराते हुए वहां से निकल गए

सरकार बदलते ही बंद हो जाती है योजनाएं - गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रदेश में सरकार बदली थी और वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी तब उन योजनाओं को बंद कर दिया गया था, जिसे उन्होंने शुरू किया गया था. सीएम ने कहा कि भले ही वो हमारी योजनाओं को बंद कर दिए हों, लेकिन हमने कभी भी उनकी योजनाओं को बंद नहीं किया, बल्कि उसे आगे बढ़ाने का काम किया. यही भाजपा और कांग्रेस के बीच फर्क भी है. वहीं, बुधवार को भीलवाड़ा से लॉन्च हुई कामधेनु योजना को लेकर सीएम ने कहा कि अब 40 हजार रुपए प्रति पशु का बीमा किया जाएगा.

Last Updated : Sep 7, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.