ETV Bharat / bharat

अलवर में मूक बधिर बालिका से दुष्कर्म: प्रियंका ने पीड़िता के पिता को दिलाया न्याय का भरोसा - Priyanka Gandhi Talks to The Family

अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में भाजपा लगातार गहलोत सरकार और प्रियंका गांधी पर हमलावर बनी हुई है. इस बीच उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़िता के पिता से फोन पर बात (Priyanka Gandhi Talks to The Father Of Alwar Case Victim) करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. यूपी के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

priyanka gandhi
प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 9:43 AM IST

जयपुर: राजस्थान के अलवर में मूक बधिर बालिका से दुष्कर्म मामले ने राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार आक्रमक है. भाजपा ने इस मामले को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ जोड़ दिया है. भाजपा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी 'लड़की हूं लड़ सकती हूं कहती हैं तो राजस्थान में लड़की हूं तो लड़ना मना है'. इन आरोपों के बीच अब प्रियंका गांधी ने अलवर में पीड़ित बालिका के पिता से बात की है.

ट्वीट कर दी जानकारी

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है अलवर में जो घटना हुई है वह ना काबिले बर्दाश्त है. पीड़िता के पिता से प्रियंका गांधी ने फोन पर बात की है (Priyanka Gandhi Talks to The Father Of Alwar Case Victim) और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है. साथ ही किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सीधा संपर्क करने के लिए कहा है.

Priyanka Gandhi Talks to The Father Of Alwar Case Victim
प्रियंका गांधी

धीरज गुर्जर ने ट्वीट में बताया कि पीड़िता के पिता से बात करने के साथ ही प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी इस घटना की जानकारी ली (Priyanka Seek Infornmation On Alwar Case From CM Gehlot) है. उन्होंने पीड़िता के इलाज, पीड़ित परिवार का ख्याल रखने और दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

पढ़ें- Alawar Rape Case: भाजपा ने पूछा सवाल, अलवर कब जाएंगी प्रियंका व कांग्रेस के नेता

पढ़ें- Rape did not happen in Alwar : मेडिकल जांच रिपोर्ट के मुताबिक नहीं हुआ दुष्कर्म - पुलिस

रिपोर्ट के मुताबिक नहीं हुआ दुष्कर्म

अलवर में मूक बधिर बालिका से दुष्कर्म मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आया (Twist In Alwar Rape Case). अलवर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल में 5 डॉक्टरों की एक टीम ने बालिका की मेडिकल जांच की है. उनकी रिपोर्ट अलवर पुलिस को मिल चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक बालिका के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. बालिका की वजाइना व हाईना पूरी तरह से ठीक है.

जयपुर: राजस्थान के अलवर में मूक बधिर बालिका से दुष्कर्म मामले ने राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार आक्रमक है. भाजपा ने इस मामले को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ जोड़ दिया है. भाजपा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी 'लड़की हूं लड़ सकती हूं कहती हैं तो राजस्थान में लड़की हूं तो लड़ना मना है'. इन आरोपों के बीच अब प्रियंका गांधी ने अलवर में पीड़ित बालिका के पिता से बात की है.

ट्वीट कर दी जानकारी

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है अलवर में जो घटना हुई है वह ना काबिले बर्दाश्त है. पीड़िता के पिता से प्रियंका गांधी ने फोन पर बात की है (Priyanka Gandhi Talks to The Father Of Alwar Case Victim) और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है. साथ ही किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सीधा संपर्क करने के लिए कहा है.

Priyanka Gandhi Talks to The Father Of Alwar Case Victim
प्रियंका गांधी

धीरज गुर्जर ने ट्वीट में बताया कि पीड़िता के पिता से बात करने के साथ ही प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी इस घटना की जानकारी ली (Priyanka Seek Infornmation On Alwar Case From CM Gehlot) है. उन्होंने पीड़िता के इलाज, पीड़ित परिवार का ख्याल रखने और दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

पढ़ें- Alawar Rape Case: भाजपा ने पूछा सवाल, अलवर कब जाएंगी प्रियंका व कांग्रेस के नेता

पढ़ें- Rape did not happen in Alwar : मेडिकल जांच रिपोर्ट के मुताबिक नहीं हुआ दुष्कर्म - पुलिस

रिपोर्ट के मुताबिक नहीं हुआ दुष्कर्म

अलवर में मूक बधिर बालिका से दुष्कर्म मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आया (Twist In Alwar Rape Case). अलवर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल में 5 डॉक्टरों की एक टीम ने बालिका की मेडिकल जांच की है. उनकी रिपोर्ट अलवर पुलिस को मिल चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक बालिका के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. बालिका की वजाइना व हाईना पूरी तरह से ठीक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.