जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर जलाने के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक पूनाराम के बड़े भाई भेराराम के बेटे पप्पूराम (20) को इस हत्याकांड का दोषी मानते हुए हिरासत में लिया है. उसने प्रारंभिक रूप से इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है.
बदला लेने के लिए हत्या : एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस हत्याकांड की वजह बदला लेना सामने आया है. आरोपी पप्पूराम के भाई तेजाराम ने 7-8 माह पहले सूरत में सुसाइड कर लिया था, लेकिन पप्पूराम का मानना था कि चाचा पूनाराम ने उसकी हत्या करवाई है. वह इसको लेकर कई बार झगड़ा भी कर चुका था. इससे परेशान पूनाराम ने एक बार कह दिया था कि हां मैंने हत्या करवाई है, जिसके बाद से ही आरोपी पप्पूराम ने उनकी हत्या करने की ठान ली थी.
शवों को अंदर लाकर जलाया : बताया जा रहा है कि आरोपी को पता था कि पूनाराम के दोनों बेटे मंगलवार रात को नहीं होंगे. मौका देखकर बुधवार तड़के सुबह चार बजे वह चाचा के खेत पहुंचा और वहां बाहर सो रहे पूनाराम पर कुल्हाड़ा से वार कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने चाची को मारा. घर के अंदर घुसा तो भाभी धापू और 7 माह की भतीजी सो रही थी, आरोपी ने उनकी भी हत्या कर दी. इसके बाद बाहर से दोनों शवों को घसीटकर अंदर लाया और केरोसिन डालकर आग लगा दी. इसके बाद उसने झोपड़े में भी आग लगाई और वहां से भाग गया.
एक वजह जमीनी विवाद : मृतक पुनाराम के तीन भाई और हैं, जिनमें से एक भाई मेहराराम विमंदित है और उसकी कोई संतान नहीं है. उसकी जमीन को लेकर भेराराम के बेटे का पुनाराम से विवाद हो चुका है. मामला न्यायालय में भी गया था, लेकिन बाद में समझौता हो गया. आईजी जयनारायण का कहना है कि जमीन विवाद भी हत्या की एक वजह हो सकती है. इसके अलावा पप्पूराम के भाई की मृत्यु भी एक कारण है.
हत्या के हर एंगल से होगी जांच : धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान के बाद पप्पू राम को हिरासत में लिया गया है. मौके से तकनीकी तथ्य जुटाए जा रहे. हत्याकांड में शामिल कोई और पाया गया, तो उन्हें भी पकड़ा जाएगा. पप्पूराम ने माना है कि उसने कुल्हाड़ी से हत्या की है. उसकी बताई गई जगह से कुल्हाड़ी बरामद करने के लिए टीम भेजी गई है. प्रारंभिक पूछताछ में पप्पूराम ने भाई की मौत का बदला लेने के लिए हत्या करना स्वीकार किया है. इसके अलावा कोई अन्य कारण होगा तो उसकी भी पड़ताल की जाएगी. मौके पर ही शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है.