नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की और अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात पर चर्चा की. पीएम मोदी ने पुतिन से फोन पर 45 मिनट से अधिक समय तक बात की और अफगानिस्तान पर विस्तृत बातचीत की.
इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने अपनी जर्मन समकक्ष ( German counterpart) एंजेला मर्केल (Angela Merkel) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की, जिसमें दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में मौजूदा सुरक्षा स्थिति (security situation in Afghanistan) और क्षेत्र और दुनिया पर इसके प्रभाव पर चर्चा की.
पीएमओ की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं ने शांति और सुरक्षा (peace and security) बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया, जिसमें सबसे पहली प्राथमिकता अफगानिस्तान से फंसे लोगों को वापस लाना है.
विज्ञप्ति में कहा गया है, 'नेताओं ने अफगानिस्तान में बढ़ती सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र और दुनिया पर इसके प्रभावों पर चर्चा की. उन्होंने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया, जिसमें सबसे जरूरी प्राथमिकता फंसे हुए लोगों की वापसी है.'
पढ़ें - काबुल प्लेन हाईजैक की खबरों पर यूक्रेन का यू-टर्न- 'ऐसा कुछ नहीं हुआ'
उन्होंने आगामी COP-26 बैठक और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में समुद्री सुरक्षा पर बातचीत को बढ़ावा देने के लिए भारतीय पहल जैसे बहुपक्षीय हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
तालिबान द्वारा पिछले हफ्ते अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद देश दशकों में अपने सबसे खराब संकट का सामना कर रहा है. फिलहाल दुनिया भर के देश अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने का प्रयास कर रहे हैं.