ETV Bharat / bharat

नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन ने भेजी राखी, लिखी- फिर बनेंगे पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने राखी भेजी है. साथ ही कमर ने 2024 के आम चुनाव के शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि वह चाहती हैं कि वह फिर प्रधानमंत्री बनें. पढ़िए पूरी खबर...

PM Modi Pakistani sister sent Rakhi
पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन ने भेजी राखी
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 6:40 PM IST

नई दिल्ली : रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Sheikh) ने उनके लिए राखी भेजी है. साथ ही उन्होंने साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. इसके साथ ही कमर मोहसिन ने कहा है कि उन्हें इस बार पूरी उम्मीद है कि वो पीएम मोदी से मिल पाएंगी.

कमर ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वह (पीएम मोदी) इस बार मुझे दिल्ली बुलाएंगे. मैंने सारी तैयारियां कर ली हैं. मैंने खुद ही इस राखी को रेशमी रिबन से कढ़ाई डिजाइन के साथ बनाया है.' उन्होंने कहा, 'मैंने एक पत्र लिखा है और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की. अच्छा काम करते रहिए जैसे आप अभी कर रहे हो.' 2024 के आम चुनाव को लेकर कमर ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि वह फिर से प्रधानमंत्री होंगे. वह इसके हकदार हैं क्योंकि उनके पास क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के प्रधानमंत्री बनें.'

पीएम मोदी की बहन कमर मोहसिन शेख ने पिछले साल भी उन्हें राखी और रक्षाबंधन कार्ड भेजा था. भाई-बहनों के बीच प्यार के बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा.

नई दिल्ली : रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Sheikh) ने उनके लिए राखी भेजी है. साथ ही उन्होंने साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. इसके साथ ही कमर मोहसिन ने कहा है कि उन्हें इस बार पूरी उम्मीद है कि वो पीएम मोदी से मिल पाएंगी.

कमर ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वह (पीएम मोदी) इस बार मुझे दिल्ली बुलाएंगे. मैंने सारी तैयारियां कर ली हैं. मैंने खुद ही इस राखी को रेशमी रिबन से कढ़ाई डिजाइन के साथ बनाया है.' उन्होंने कहा, 'मैंने एक पत्र लिखा है और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की. अच्छा काम करते रहिए जैसे आप अभी कर रहे हो.' 2024 के आम चुनाव को लेकर कमर ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि वह फिर से प्रधानमंत्री होंगे. वह इसके हकदार हैं क्योंकि उनके पास क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के प्रधानमंत्री बनें.'

पीएम मोदी की बहन कमर मोहसिन शेख ने पिछले साल भी उन्हें राखी और रक्षाबंधन कार्ड भेजा था. भाई-बहनों के बीच प्यार के बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें - नीति आयोग की बैठक, मुख्यमंत्रियों की मांग पर गंभीरता से विचार

(ANI)

Last Updated : Aug 7, 2022, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.