जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला राजधानी (pilot on Congress workshop) जयपुर में चल रही है. इस कार्यशाला में सचिन पायलट ने अपनी बात रखते हुए प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पायलट ने कहा कि हमारे नेताओं (Pilot question to Gehlot) को टारगेट किया जा रहा है. ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया जो अब से पहले कभी किसी ने नहीं किया है. सोनिया गांधी और उनके परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस ली गई, मुकदमे दर्ज किए गए, मानसिक यातनाएं दी जा रहीं हैं, बेल लेने पर मजबूर किया जा रहा है.
पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे नेताओं के साथ 8 साल में जो कुछ किया है, वह सबको दिख रहा है. पायलट ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता यहां सरकार में थे और जिन नेताओं पर हमने आरोप लगाए थे और खास ये है कि भ्रष्टाचार के आरोप उन्होंने स्वीकार भी किये थे.
हमने अब तक उनपर क्या कार्रवाई की. वह हमारे नेताओं को जलील कर रहे हैं, उनपर मुकदमे कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं. समय आ गया है कि हम लोगों को दिखाना पड़ेगा कि हम भी सही गलत की पहचान करना जानते हैं.
पायलट का गहलोत सरकार पर तंज: राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक बार फिर राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं होने की (Congress state level workshop started in Jaipur) बात उठाई है. पायलट ने कहा कि आज हमारी दो दिवसीय कार्यशाला है, यहां पर सब संकल्प भी लेंगे कि कैसे एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा जाए और कांग्रेस पार्टी की सरकार राजस्थान में रिपीट हो. पायलट ने कहा कि हमें इस बात को मानना पड़ेगा कि एक बार 50 और दूसरी बार सरकार होने के बाद हमारे विधायक 21 रह गए. पायलट ने कहा कि उन कारणों पर चर्चा होनी चाहिए कि ऐसा क्यों है कि जनता एक बार बहुमत देती है. लेकिन हम उसके बाद राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं कर पाते.
पायलट ने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली, असम और आंध्रा में रिपीट होती रही है. लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होती. यह किन कारणों से रिपीट नहीं हो पाती इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया कि माहौल बनाया जा रहा है कि मोदी के आने के बाद हमारी सरकार रिपीट नहीं होती. बल्कि हकीकत ये है कि राजस्थान में तो सरकार मोदी के आने से पहले से रिपीट नहीं हो रही है. पायलट ने कहा कि मैंने जो सुझाव एआईसीसी को दिए हैं, उन्हें स्वीकार किया गया और समिति बनाकर कुछ कदम उठाए भी जाएं. लेकिन अगर हम सही समय पर सही कदम उठाकर आगे बढ़ेंगे तभी सरकार रिपीट करवा सकेंगे. पायलट ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार रिपीट हो उसके लिए हम सही समय सही कदम उठाएंगे.