जयपुर. राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को पाकिस्तान जाने के लिए पहुंची नाबालिग लड़की की पहचान राजस्थान निवासी के रूप में हुई है. लड़की खुद को पाकिस्तानी बताकर पाकिस्तान में अपने सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने जाना चाह रही थी. पूछताछ में सामने आया कि हाल ही में पाकिस्तान गई भिवाड़ी की अंजू से प्रेरित होकर नाबालिग भी अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान जाना चाह रही थी.
एयरपोर्ट थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि नाबालिग सीकर की रहने वाली है. वो अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच गई, जो पाकिस्तान में रहता है. यहां पर सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की तो खुद को पाकिस्तानी बताया, लेकिन उसके पास वीजा और पासपोर्ट नहीं था. ऐसे में एयरपोर्ट थाना पुलिस ने नाबालिग को निरुद्ध करते हुथए पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. नाबालिग ने बताया कि वह अपने प्यार से मिलने के लिए पाकिस्तान जाना चाह रही थी. आज ही नाबालिग ने बाजार से बुर्का भी खरीदा था.
पढ़ें. Social Media friendship : सीमा हैदर पहुंची ग्रेटर नोएडा तो भिवाड़ी की अंजू पहुंची पाकिस्तान
अंजू से प्रेरित होकर जाना चाहती थी पाकिस्तान : पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वो पाकिस्तान के लाहौर में असलम नाम के युवक से मिलने जाना चाह रही थी. दोनों की दोस्ती 1 साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी. उसने अंजू से प्रेरित होकर ये कदम उठाया. नाबालिग सीकर से जयपुर आई थी, लेकिन पाकिस्तान कैसे जाना है इसकी जानकारी उसे नहीं थी. ऐसे में वो जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई, लेकिन वीजा और दस्तावेज नहीं होने के कारण वो पकड़ी गई. नाबालिग के अनुसार पाकिस्तान में बैठे शख्स ने उसको गाइड किया था कि जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर वो पाकिस्तान पहुंच सकती है.